भमोरा (बरेली)। क्षेत्र के एक युवक ने आर्यसमाज मन्दिर में एक युवती से विवाह कर पांच महीने तक शोषण किया। इस बीच गर्भपात भी करवाया। इसके बाद जब मन भर गया तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया।
पीलीभीत जिला की एक दलित जाति की महिला का विवाह क्षेत्र के एक गांव में हुआ था। उसकी छोटी बहन भी उसके घर आती-जाती थी। गांव का एक युवक उस छोटी बहन के प्रति आकर्षित हो गया। 5 माह पूर्व उसने झांसा देकर बरेली के सुभाषनगर आर्यसमाज मन्दिर में युवती से विवाह रचा लिया। इसके बाद उसे अपने साथ रिछा ले गया। इसी बीच युवती के गर्भ ठहर गया जिसे पति ने गर्भपात करवा दिया। इस कहासुनी होने पर मारपीट कर अपमानित करते हुए बीती 22 फरवरी को घर से निकाल दिया।
युवती ने अपने बहनोई व कई रिस्तेदारों के साथ बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मॉग की। इस पर आज थाना पुलिस में दिन भर पंचायत चलती रही। देर शाम युवती अपनें बहनोई के साथ बिना कार्यवाही के चली गयी। एस.ओ भमोरा विजय प्रताप सिंह ने बताया युवती अपने पति से बात करवाने को कह रही थी । पति का मोबाइल बन्द आ रहा था। हमने युवती से कहा तो उसने मुकदमा दर्ज कराने से इन्कार कर दिया ।