बरेली। दवा लेकर लौट रही एक महिला को रास्ते में रोककर एक कई लोगों ने सामूहिक दुराचार किया। वारदात की शिकायत महिला ने पुलिस से कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
कैण्ट थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली औरत ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह 12 जून को दवा लेने के लिए शहर गयी थी। जहां से वापस लौटते समय बभिया गांव के पास से साद्रपाल, मनोज, शकील अहमद, लईक, इकरामउद्दीन, आसिफ, शकूर अहमद, नन्हें बाबू और बली मोहम्मद ने उसे रास्ते में रोक लिया और एक खेत में ले जाने के बाद उसके साथ दुराचार किया।
महिला ने बताया कि घटना के बाद जब उसने आरोपियों से कहा कि वह घटना की शिकायत पुलिस से करेगी तो उन्होंने उसको जान से मारने की धमकी दी और फिर लालच देते हुए कहा कि वह यदि घटना की शिकायत पुलिस से नहीं करेगी तो वह उसे एक लाख रुपये देंगे। इसके लिए उन्हें 11-11 हजार रूपये एकत्र करने पड़ेंगे। लेकिन महिला उनके लालच में नहीं आयी और उसने पुलिस से शिकायत कर दी। तब पुलिस ने साद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी।
प्रारम्भिक जांच में यह बात भी सामने आयी है कि साद्रपाल महिला का प्रेमी है और महिला उसके साथ ही दवा लेने गयी थी। वापस लौटते समय बभिया के एक खेत में दोनों को अन्य आरोपियों ने आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया और उनकी पिटाई करने के बाद सामूहिक दुराचार किया। पुलिस गिरफ्तार साद्रपाल से पूछताछ में जुटी है। मामले की विवेचना सीओ प्रथम को सौंपी गयी है।