अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ब्रह्माकुमारीज 1अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ब्रह्माकुमारीज 1

बरेलीः आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ब्रह्माकुमारीज बरेली के सिविल लाइन केंद्र पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें शहर की विशेष और सम्मानित महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और महिलाओं को नये भारत की ध्वज वाहक बताया। सर्वप्रथम बीके नीता बहन ने आगुंतकों का स्वागत किया और सभी बहनों का आहवान किया कि वे अपने कर्तव्यों के प्रति, समाज के प्रति और राष्ट्र के प्रति जागरूक बने, स्वर्णिम भारत की ध्वजवाहक बनें।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत बरेली की अध्यक्ष रश्मि पटेल, उप निदेशक बाल विकास नीतू अहिरवार, डॉ चारु मल्होत्रा,  डॉ प्रगति अग्रवाल,  संचालिका काशीपुर केंद्र बीके चंद्रावती दीदी,  बीके पार्वती दीदी, बीके नीता दीदी एवं आए हुए मेहमानों ने दीप प्रज्वलित किया। बीके पारुल बहन ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी बीके पार्वती दीदी ने बताया कि स्वयं को व परिवार को कैसे खुशहाल बनाना है। उन्होमने कहा कि हमेशा मुस्कुराते रहें, अपने कर्तव्यों का खुशी से पालन करें। हमे ऐसा समाज और राष्ट्र बनाना हैं जहां सुख, शांति, समृद्धि, स्वास्थ्य, सुरक्षा सभी को समान रूप से प्राप्त हो।

इस अवसर पर शाहीन रजा खान,  नाजनीन बेगम,  दीपाली सिंघल,  डॉ प्रगति अग्रवाल, डॉ हेमा चौहान, अर्चना सिंह, वंदना जी, अर्चना सिंह, शालिनी अग्रवाल, शशि मलिक,  कोकिल, रेखा आदि उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांसकृतिक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन बीके रजनी बहन ने किया। कार्यक्रम में संस्थान की पदाधिकारी बीके जया, बीके प्रियंका, बीके लक्ष्मी, बीके गायत्री, बीके महेश, बीके रामकुमार, अशोक, रवि मोहन ने व्यवस्था की।

error: Content is protected !!