Categories: Bareilly NewsNews

अब व्हाट्सएप और फेसबुक की मदद से तैयार होगा क्राइम मैप

कार्यशाला में जानकारी देते आईजी पीएसी आशुतोष पाण्डेय। साथ में आईजी बरेली जोन विजय सिंह मीना।

बरेली, 11 मार्च। अब अपनी पुलिस भी अपराधियों और अपराध पर नियंत्रण के लिए इंटरनेट को एक टूल की तरह उपयोग करेगी। नये पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के इस तकनीकि ज्ञान का उपयोग जनता को सुरक्षित करने में किया जाएगा। इसके प्रशिक्षण के लिए शुक्रवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बरेली जोन के सभी जिलों में आला पुलिस अफसरों एवं तकनीकि रूप से दक्ष पुलिस जवानों को प्रशिक्षण दिया गया।

बता दें कि अपराध और अपराधी पर अंकुश के लिए क्राइम मैप तैयार करने के निर्देश प्रदेश के पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी किये गये हैं। इसी के क्रम में आज कार्यशाला का आयोजन पुलिस लाइन सभागार में किया गया। वर्कशाप का शुभारम्भ पीएसी के आईजी आशुतोष पाण्डेय ने किया। आईजी बरेली जोन विजय कुमार मीना ने आईजी पाण्डेय का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

वर्कशाप का शुभारम्भ करते हुये आईजी आशुतोष कुमार पाण्डेय ने स्लाइट के माध्यम से क्राइम मैप तैयार किये जाने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में पुलिस विभाग में अब जो नये जवान व अधिकारी आये है। उन्हंे कम्प्यूटर वाट्सएप, फेसबुक, नैट आदि की पूर्ण जानकारी है।

इससे आपसी सूचनाओं का आदान प्रदान अपराधियों की अपराधिक इतिहास की जानकारी एकत्र कर जहां भी जिस क्षेत्र में अपराध की घटनाएं अधिकांशतः पाई जायें उसका मैप तैयार करके उस स्थान की निगरानी और क्षेत्र के लोगों की जानकारी एकत्र कर अपराध पर नियंत्रण किया जा सकता है। वहां पर समय से पुलिस बल को भेजकर घटना को रोका जा सकता है। या घटना होने पर उसे वर्क आउट आसानी और समय से किया जा सकता है। उन्होंने जानकारी दी कि इसी क्रम में अब प्रत्येक थाने को नैट कनेक्टिविटी से जोड़ा जायेगा। इसके लिए अब हर जवान को अपने अपने कार्य में पारंगत होना होगा।

आईजी आशुतोष कुमार पाण्डेय और आईजी जोन बरेली विजय कुमार मीना ने पत्रकारों से संक्षिप्त वार्ता में बताया कि पुलिस विभाग का भी आधुनिकरण किया जायेगा। इससे जो जवान व्हाट्सएप, नैट या फेसबुक का इस्तेमाल करेगें वह अपनी सूचनाएं अधिकारियों से आसानी से साझा कर सकंेगे। साथ ही जनता से भी सम्बन्ध स्थापित कर सकेंगे, ताकि कोई भी व्यक्ति समय से सही सूचना दे सके। इससे तत्काल प्रभाव से अपराध पर नियंत्रण करने में सहायता मिलेगी। आज की वर्कशाॅप में डीजीपी के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में क्राइम मैप के माध्यम से अपराध पर नियंत्रण किये जाने के लिए वर्कशाप का आयोजन किया गया है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago