बरेली, 23 सितम्बर। रक्षपाल बहादुर काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टैक्नोलाॅजी में मंगलवार को इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं के लिए दो कार्यशालाओं का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में मैकेनिकल एवं सिविल इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को आॅटोकेड, स्टैडप्रो, साॅलिड वक्र्स तथा इलैक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और इलैक्ट्रिकल एण्ड इलैक्ट्राॅनिक्स इंजीनियरिंग के छात्रों हेतु इण्डस्ट्रियल आॅटोमेशन विषय पर विस्तृत जानकारी दी
गयी। कार्यशाला में भावी इंजीनियरों ने विशेषज्ञों से प्रश्नोत्तर के माध्यम से अनेक जानकारियां प्राप्त की। विशेषज्ञों ने रोबोटिक्स, इम्बेडेड सिस्टम, वी.एल.एस.आई. आदि के बारे में भी विस्तार से बताया और साथ ही प्रयोगात्मक रूप से भी इन तकनीकों के बारे में रोचक जानकारियां दी।
इससे पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन निदेशक डाॅ0 नीरज सक्सेना तथा निदेशक इंजीनियरिंग डाॅ0 विनीत अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया। इस अवसर पर निदेशक डाॅ0 नीरज सक्सेना ने बताया कि इस तरह की कार्यशालाआंे से छात्रों को नवीनतम तकनीकों के बारे में जानकारी मिलती रहती है। कार्यक्रम संयोजक मयंक अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में साॅफ्काॅन कम्पनी के सहायक प्रबंधक निर्दोष सिंह एवं उनकी टीम ने इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं को आधुनिक तकनीकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
इस अवसर पर काॅलेज के निदेशक डाॅ. नीरज सक्सेना, निदेशक (इंजीनियरिंग) डाॅ॰ विनीत अग्रवाल, निदेशक (प्र्रशासन) डाॅ॰ आशीष मिश्रा, सहनिदेशक डाॅ. राजेश वर्मा, मयंक प्रकाश अग्रवाल, राजीव पाठक, राघवेन्द्र अग्निहोत्री एव ं सभी शिक्षक-शिक्षकाएं उपस्थित रहे।
कार्यशाला के आयोजन में संस्थान के काॅर्पोरेट रिसोर्स सेन्टर के श्री अनूप सक्सेना एवं अंशिका प्रकाश का विशेष सहयोग रहा।