बरेली। श्रीराममूर्ति स्मारक मेडिकल कालेज में बीते शुक्रवार को क्रिटिकल केयर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला कालेज के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग और इंडियन सोसाइटी आॅफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था।
इस कार्यशाला में भावी डाक्टरों एवं पी0जी0 छात्रों को शरीर की विभिन्न बीमारियों जैसे हृदय, लीवर, अग्नाशय, फेफड़ों, कैंसर, स्नायुतंत्र एवं संक्रमण सम्बन्धित गंभीर बीमारियों व उनकी जांच, रोकथाम एवं उपचार के सम्बन्ध में विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से चर्चा की गयी। बताया गया कि किस तरह उच्चतम तकनीकी ज्ञान के उपयोग से बीमारी की सही तरीके से जांच कर इलाज किया जा सके।
कार्यशाला का शुभारम्भ कालेज के चेयरमैन देवमूर्ति, प्रशासनिक निदेशक आदित्य मूर्ति, प्राचार्य प्रो. वी.पी. श्रोत्रिया, आईएससीसीएम के कुलपति डा. राजेश चावला ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए देवमूर्ति ने संस्थान के विद्यार्थियों, भावी चिकित्सकों से इस कार्यशाला में मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की।
कार्यशाला के पहले दिन चिकित्सकों एवं संस्थान के पी0जी0 छात्रों को ‘‘हैन्ड्स आॅन ट्रेनिंग’’ के अन्तर्गत मशीनों के द्वारा बीमारी एवं उनकी जांच की सही तकनीकी ज्ञान से अवगत कराया गया जिसमें मैकेनिकल वेन्टीलेशन, हृदय गति की त्रुटियाँ, गम्भीर रूप से चोटिल मरीज एवं आई.सी.यू0 में एक्सरे, अल्ट्रासाउण्ड एवं सी0टी0स्कैन से की जाने वाली जाचों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
दूसरे दिन शनिवार को मैकेनिकल वैन्टिलेशन, हाइपोनैट्रेमिया, एक्यूट रेनल फेल्योर, न्यूट्रिशन, और आईसीयू में भर्ती रहने के दौरान मरीजों में होने वाले फंगल इंफेक्शन के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान भी हैन्ड्स आॅन ट्रेनिंग का आयोजन भी किया गया। कार्यशाला के अंत प्रतिभागियों को प्रशस्त्रि पत्र प्रदान किये गये।