BareillyLive: एम जे पी रूहेलखंड विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग में अनक्राउंड क्रेस्ट के सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों ने वर्तमान समय में अधिक मांग वाली सूचना तकनीक के बारे में विश्वविद्यालय के छात्रों को बताया। विप्रो टेक्नोलॉजीस्ट के बिजनेस एनालिस्ट आदर्श शुक्ला ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विगत 20 सालों में बहुत क्रांतियां हो चुकी हैं इस 2022 में तो बदलाव का इतिहास रच दिया है, आज के समय में कोई भी कार्य ऐसा नहीं हैं जो इसके बिना चल रहा हो। कैपजेमिनी के डाटा बैस कंसल्टेंट राजीव रंजन तथा पब्लिसिस् सैफीएँट के एसोसिएट कंसल्टेंट यश लूथरा ने एजौर, जावा तथा क्लाउड कम्प्यूटिंग के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यशाला डा इरम नईम प्राक्टर आई टी के निर्देशन में सम्पन्न हुई। कम्प्यूटर साइंस विभाग के प्रमुख डा एस एस बेदी ने उपस्थित छात्रों को नवीनतम तकनीक सीखने हेतु प्रेरित किया तथा दिल्ली से आए हुए विशेषज्ञों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में काफ़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ मेंबर मौजूद रहे।

One thought on “रूहेलखंड विश्वविद्यालय में हुई सूचना तकनीक पर वर्कशॉप, विशेषज्ञों ने दीं नईं जानकारियां”

Comments are closed.

error: Content is protected !!