आरबीएमआई में पीएचपी पर कार्यशालाबरेली। रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इन्स्टीट्यूट में मंगलवार को पीएचपी कार्यशाला का आयोजन किया गया। दो दिनी इस वर्कशाप का विषय है- पीएचपी विद सपोर्टिंग टैक्नोलाॅजी ।

वर्कशाप के मुख्य वक्ता रोहित कुमार ने छात्र-छात्राओं को पीएचपी, डिस्ट्रीब्यूटिड एप्लीकेशन, इम्पलीमेंटेशन प्लेटफार्म, रियल टाइम सीनारियों एवं अन्य इम्पलीमेंटेशन आर्किटेक्चर के बारे में जानकारी दी। रोहित कहा कि छात्र- छात्राओं को जाॅब पाने के लिए शैक्षिक योग्यता, स्किल्स एवं रियल टाइम सीनैरिओ के बारे में जानकारी होना अतिआवश्यक है।

कार्यशाला में पीएचपी के सिद्धान्त व इंटरफेस पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने इंटरनेट के संचालन से सम्बन्धित व्यवसायिक समस्याओं के व्यवहारिक निराकरण में पीएचपी के उपयोग के जीवन्त उदाहरण प्रस्तुत किये। इस परिप्रेक्ष्य में पीएचपी के उपयोग की तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया गया। इंटरनेट सर्वर डिजायनिंग में डाॅट नैट की उपयोगिता के विषय में चर्चा की एवं सर्वर रिमुलेशन करवाते हुए छात्र- छात्राओं से प्रायोगिक अभ्यास करवाया गया।

इससे पूर्व कार्यशाला का शुभारम्भ संस्थान समूह के निदेशक डाॅ. नीरज सक्सेना, डाॅ. राजेश वर्मा, डा. विनीत अग्रवाल एवं रोहित कुमार (साॅफ्ट-प्रो इंडिया लिमिटेड, लखनऊ) द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन सीएस एण्ड आईटी के निदेशक डाॅ. राजेश वर्मा ने किया। कहा कि छात्रों के जीवन में ऐसी कार्यशलाएं तकनीकी दक्षता तों प्रदान करती हैं। बताया कि कार्यशाला के द्वितीय दिवस में छात्र – छात्राओं को आन लाइन मिनी प्रोजेक्ट पेशेन्ट रजिस्ट्रेशन माॅड्यूल डवलपमेंन्ट पर लाइफ वर्कशाप करायी जायेगी।

इस अवसर पर विभाग के विभागध्यक्ष अमित गुप्ता, वरिष्ठ शिक्षकगण उदित अग्रवाल, धनीष टन्डन, कुलदीप सिंह, कपिेल सक्सेना, रवि चैधारी, गौरव सिंह, सिद्धार्थ पाण्डे, एवं ऋचा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!