Bareillylive : श्रीराममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, बरेली में डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा संबद्ध महाविद्यालयों में सेक्शन 8 कंपनी एवं इनक्यूबेशन केंद्र बनाये जाने हेतु कार्यशाला का आज आयोजन हुआ। यह कार्यशाला डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ के इनक्यूबेशन हव द्वारा आयोजित की गई थी। जिसमें बरेली रीजन के लगभग 43 महाविद्यालयों के 50 से अधिक प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उक्त कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालयों में सेक्शन 8 कंपनी एवं इनक्यूबेशन केंद्र स्थापित करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार एवं विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों को अवगत कराते हुये महाविद्यालयों को प्रोत्साहित करना था। कार्यशाला के प्रारम्भ में श्रीराममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, बरेली के प्राचार्य डा. प्रभाकर गुप्ता द्वारा डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय से आये विशेषज्ञों को पौधा देकर स्वागत किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ताओं रितेश सक्सेना (मैनेजर इनक्यूवेशन हब उत्तर प्रदेश) एवं सुश्री वन्दना (मैनेजर इनक्यूवेशन हब उत्तरप्रदेश) के द्वारा सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश सरकार एवं विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश में स्टार्ट अप एवं उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिये किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया गया तत्पश्चात उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किये जा रहे इन्नोवेशन केन्द्रों एवं उनको मिलने वाली सहायता राशियों के बारे में विस्तार से बताते हुये कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न महाविद्यालय के प्रतिभागियों को अपने महाविद्यालय में इनक्यूवेशन केन्द्र प्रारम्भ करने के लिये प्रोत्साहित किया गया।
कार्यशाला के अंत में श्रीराममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी के उप-प्राचार्य डा. शैलेन्द्र देवा द्वारा वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…