बरेली। साकार संस्था एवं ब्रुक हॉस्पिटल फॉर एनीमल इंडिया द्वारा संचालित अश्व कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ल्ड एनीमल डे के उपलक्ष्य में विकास खंड आलमपुर जाफराबाद के ग्राम सिहोलिया में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.जितेंद्र सिंह, अश्व कल्याण कार्यक्रम के परियोजना प्रबंधक विजय कृष्ण तिवारी एवं वी.ए. सी. एम. मनोज मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
अश्व कल्याण कार्यक्रम के परियोजना प्रबंधक विजय कृष्ण तिवारी ने वर्ल्ड एनीमल डे के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि जैसे स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस आदि मनाए जाते हैं, उसी प्रकार यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से पशुओं में होने वाली बीमारियों के कारण, लक्षण, बचाव पर चर्चा की जाती है। इसके अलावा पशुपालक इस बात पर चर्चा होती है कि पशुपालक ऐसा क्या करें कि पशु स्वस्थ रहें।
उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आंवला जितेन्द्र सिंह ने कहा कि पशु हमारे और आपके तरह ही हैं। पशु अपनी पीड़ा को बता नहीं सकता, इसका एहसास हमें और आपको करते हुए उसकी समुचित देखभाल करनी होगी ताकि वह स्वस्थ हो। पशु के स्वस्थ रहने से आप स्वतः खुशहाल होने लगेंगे। पशु में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर चिकित्सक के परामर्शानुसार औषधी दें, देसी दवाओं के चक्कर में न पड़ें। उन्होंने पशुओं में होने वाली बीमारियों और व टीकाकरण की विस्तृत जानकारी दी। परियोजना प्रबंधक ने सरकारी योजनाओं का लाभ पशुपालक समुदाय को किस प्रकार से उपलब्ध हो, पर चर्चा की। गई।
कार्यक्रम में सुल्तान, पैरावेट अर्मेश यादव, आशिव, सुशीला देवी, शमशाद, राजेन्द्र आदि उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…