Bareilly News

अमेरिका में 29 से 3 दिन होगा विश्व संस्कृति महोत्सव, 7000 नर्तक करेंगे गरबा और शास्त्रीय नृत्य

बरेली @BareillyLive. आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वावधान में अमेरिकी राजधारी वाशिंगटन डीसी में 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक ‘विश्व संस्कृति महोत्सव’ का आयोजन करने जा रहा है। कार्यक्रम में अनेक राष्ट्राध्यक्षों के समक्ष 7,000 नर्तकों के साथ गरबा उत्सव और लाइव सिम्फनी के साथ 700 भारतीय शास्त्रीय नर्तकों द्वारा नृत्य प्रदर्शन किया जाएगा। 100 से अधिक देशों के 17,000 कलाकार और विचारक अपने देश की संस्कृति और दर्शन की झलक प्रस्तुत करेंगे।

इस बृहद आयोजन में पांच लाख लोगों के भाग लेने की संभावना है। आर्ट आफ लिविंग के कम्युनिकेशन ब्यूरो के स्टेट कोआर्डिनेटर पार्थो कुनार के अनुसार कार्यक्रम में 50 से अधिक प्रदर्शन सम्मिलित किये जा रहे हैं। इसमें 1,000 गायकों और नर्तकों के साथ एक पारंपरिक चीनी सांस्कृतिक प्रदर्शन होगा। साथ ही 7,000 नर्तकों के साथ गरबा उत्सव और लाइव सिम्फनी के साथ 700 भारतीय शास्त्रीय नर्तकों द्वारा नृत्य प्रदर्शन किया जाएगा।

हिप-हॉप की 50वीं वर्षगांठ पर कर्टिस ब्लो, एसएचए-रॉक, सीक्वेंस गर्ल्स और डीजे कूल और हिप हॉप के अन्य दिग्गजों द्वारा हिप हॉप का शानदार प्रदर्शन होगा। 100 ब्रेक डांसर्स का सामूहिक ब्रेक डांस एवं 100 यूक्रेनी नर्तक अपने पारंपरिक हॉप का प्रदर्शन करेंगे। ग्रैमी पुरस्कार विजेता मिकी फ्री के नेतृत्व में 1000 गिटारवादक सुमधुर गिटार वादन करेंगे। बॉब मार्ले के प्रसिद्ध क्लासिक “वन लव“ का उनके पोते स्किप मार्ले द्वारा रिप्रजेन्टेशन किया जाएगा।

बता दें कि नेशनल मॉल में ही मार्टिन लूथर किंग ने दुनिया में समानता और एकता का संदेश प्रसारित करने के लिए 1963 में प्रसिद्ध “आई हैव ए ड्रीम“ वक्तव्य दिया था। उससे एक शताब्दी पहले, शिकागो में प्रथम विश्व धर्म संसद में, स्वामी विवेकानन्द ने एक प्रभावशाली भाषण दिया था। उन्होंने वहाँ दुनिया के प्रमुख धर्मों के प्रतिनिधियों को अपने भाइयों और बहनों के रूप में संबोधित किया था। साथ ही धार्मिक कट्टरता और असहिष्णुता को समाप्त करने का आह्वान किया था।

29 सितंबर, 2023 को नेशनल मॉल में आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रवि शंकर “एक विश्व परिवार“ के सन्देश के अंतर्गत सीमाओं, धर्मों और नस्लों के विभाजन को समाप्त कर 180 देशों के लोगों को एकजुट करेंगे। आयोजन में दुनिया भर के अनेक प्रसिद्ध और स्वादिष्ठ व्यंजन भी आकर्षण का केंद्र होंगे। इस महोत्सव में उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच दिया जाएगा।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago