World Cup 2023-अहमदाबाद। बीस साल बाद एक बार फिर कंगारुओं ने सवा अरब से ज्याद भारतीयों का सपना ध्वस्त कर दिया। क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को छह विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त कर लिया। इसी के साथ धरती पर वर्ल्ड चैंपियन बनने का टीम इण्डिया का सपना चकनाचूर हो गया। भारत के पास 12 साल बाद अपनी ही धरती पर अपने फैंस के बीच वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने का अवसर था, जो टीम इण्डिया चूक गयी।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप फाइनल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को यहां भारत को 240 रन पर समेट दिया था। भारत की तरफ से लोकेश राहुल ने 66 जबकि विराट कोहली ने 54 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने 55 रन पर तीन विकेट चटकाए। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने दो-दो विकेट हासिल किए।
टीम इण्डिया की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर भारतीय खिलाड़ियों को ढांढस बंधाया। उन्हें निराश होने की बात कही साथ ही कहा कि हम सदा तुम्हारे साथ खड़े हैं।