बरेली। शहर में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अनेक आयोजन हुए। लोगों ने जहां जगह मिली कुछ पौधे रोपे तो कुछ ने अनेक लोगों को पौधे वितरित कर उन्हें वृक्षों का महत्व समझाया। आशुतोष सिटी के निकट हरिहर मंदिर के पार्क में पर्यावरण मित्र समिति पाकड़, नीम, कनेर एवं पीपल और बरगद के वृक्षों के पौधे लगाये। साथ ही लोगों को प्रदूषण रोकने के लिए भी शपथ दिलालयी।
मंदिर में आये भक्तों को आज वृक्ष प्रसाद के रूप में पौधों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजीव लोचन शर्मा, निशा शर्मा, अनीता शर्मा अनिता दीक्षित, वीणा, शिखा अग्रवाल, जानकी जोशी, मधु अवस्थी, राजीव पाठक, हिमांशु सिंह, विपिन सिंह, सचिन सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने जगतपुर स्थित पूरनमल माहौर वैश्य सरस्वती विद्या मंदिर में बाल शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सुबह 07 बजे शाखा से हुआ। इसके बाद योगाभ्यास, खेलभ्यास, कबड्डी ,वालीवाल, गीत अभ्यास कराया गया। इसके बाद विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी का आयोजन हुआ। मुख्य वक्ता विभाग कार्यवाह सुरेश जी रहे। नगर सम्पर्क प्रमुख शिशुपाल मौर्य ने पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डाला।
यहां विद्यालय परिसर में 11 पौधे भी लगाये गये और पर्यावरण को बचाने का संकल्प भी लिया गया। साथ ही सामूहिक भोजन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कमल जी, तोताराम, सुनील गुप्ता, शिशुपाल मौर्य, सत्यदेव, रविन्द्र, सत्य प्रकाश, सुनील चौहान आदि विशेष रूप उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…