BareillyLive. बरेली: रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज (RMC) के विद्यार्थियों ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day 2022) पर मंगलवार को रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। ये भविष्य के डॉक्टर्स तम्बाकू, बीड़ी-सिगरेट के खिलाफ नारे लगा रहे थे। बता दें कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है। रुहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज में रैली का आयोजन दंत विज्ञान संस्थान और बरेली इण्टरनेशनल यूनिवर्सिटी (बीआईयू) के जन स्वास्थ्य दंत चिकित्सा विभाग द्वारा ने प्रोफेसर डॉ. शिवलिंगेश केके की अध्यक्षता में किया गया था।
प्रोफेसर डॉ. शिवलिंगेश केके ने बताया कि रैली का उद्देश्य लोगों को तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना है। रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर सुरेश शर्मा नगर सर्कल पर समाप्त हुई। रैली का शुभारम्भ बीआईयू के प्रो चांसलर डॉ. अशोक अग्रवाल और आईडीएस के प्राचार्य डॉ. सत्यजीत नाइक ने झण्डी दिखाकर किया।
इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने बताया कि पीएचडी विभाग ने डेण्टल कॉलेज में तम्बाकू निषेध क्लिनिक भी स्थापित किया है। तम्बाकू निषेध दिवस समारोह के एक भाग के रूप में मई के महीने के दौरान रोगियों के लिए निःशुल्क तंबाकू समाप्ति परामर्श शिविर आयोजित किया गया। रैली में छात्रों के साथ पीएचडी विभाग के सभी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।