BareillyLive. बरेली। योग सम्पूर्ण विश्व के लिए भारत की अमूल्य देन है। इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के काल में अगर स्वस्थ रहना है तो योग को आत्मसात करना होगा। बरेली में योग के प्रति अलख जगाने के लिए संघ ने अनूठा प्रयोग किया। यहां राजेन्द्र नगर में शिवाजी चौक से शहीद पंकज अरोड़ा चौक तक सड़क पर रंगोली सजाकर योग का संदेश दिया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बरेली महानगर द्वारा 21 जून को विश्व योग दिवस की तैयारी के रूप में यह रंगोली सजायी गयी। इसमें रंगों द्वारा योग की विभिन्न मुद्राएं एवं आलेखन किया से रंगोली बनाकर मार्ग सज़्जा की गयी। इस अवसर पर अपील की गयी कि बरेली के अधिकतम परिवार योग को अपनाएं और 21 जून को प्रातः 07 से 8 बजे तक परिवार के साथ परिवार मे ही योग करें।
योग दिवस पूरा शहर सहभागी हो इसके लिए बरेली महानगर में आज 114 बस्तियों मेंएक ही दिन मे 114 बैठकें की गयीं। प्रत्येक बस्ती को न्यूनतम 100 परिवारों को जोड़कर 10हजार से अधिक परिवारों में योग कराने का लक्ष्य है। 20 जून को बाल, किशोर, तरुण वर्ग के लिए योग विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता भी ऑनलाईन करायी जाएगी।
संघ के स्वयंसेवक बन्धु एवं बहनें प्रातः पाँच बजे से ही सड़क पर उतरे और काली सड़क को रंगों से भर दिया। मार्ग सज्जा के इस अभियान का नेतृत्व महानगर प्रचारक विक्रांत जी ने किया। उन्होंने कहा कि इस रंगोली के माध्यम से कोरोना महामारी के संकट से जूझने और स्वस्थ रहने का, मस्त रहने का एक संदेश भी दिया गया।
इन्दु सेठी के नेतृत्व में उनकी टीम ने रंगोली बनाने में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सतीश कातिब ‘मम्मा’ ने का भी विशेष सहयोग रहा।
महानगर संघचालक अतुल खण्डेलवाल, डा. विमल भारद्वाज, डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी, आलोक प्रकाश आदि समेत शहर के अनेक गणमान्य नागरिक रंगोली स्थल पर पहुंचे। यहां इन लोगों ने फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए रंगोली का आनंद लिया। सायंकाल में दीप प्रज्ज्वलन भी किया गया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…