Bareilly News

‘विवाह योग्य कन्याओं के लिए विशेष फलदायी है नवरात्र की षष्ठी पर पूजन-अर्चन’

बरेली। साध्वी दीदी पुष्पांजलि ने माता कात्यायनी की कथा वर्णित करते हुए बताया कि शक्ति पर्व नवरात्र में षष्ठी के दिन मां भगवती कात्यायिनी का विशेष पूजन किया जाता है। यह खासतौर पर विवाह योग्य कन्याओं के लिए विशेष पूजन और मनोकामना पूर्ति का दिन माना जाता है।

आनंद आश्रम में चल रही कथा के छठवें दिन वृन्दावन से पधारीं साध्वी दीदी पुष्पांजलि ने कहा कि भगवती योगमाया कात्यायनी मां देवियों में सर्वाधिक सुंदर है। ऐसी सौंदर्य स्वरूपा का नवरात्रि में दर्शन का विशेष महत्व है। विवाह योग्य कन्यओं,विशेष रूप में जिनके विवाह में विलंब हो रहा हो, उनके लिए नवरात्र की षष्ठी तिथि पर विशेष पूजन किया जाता है। इस दिन प्रातःकाल से ही मां भगवती का अर्चन-पूजन किया जाता है। विवाह योग्य कन्या यह पूजन कर सकती है। इसके लिए किसी विशेष अनुमति अथवा दान आदि का बंधन नहीं है। केवल श्रृंगार सामग्री एवं पूजन सामग्री से ही  माता का पूजन फलदायी होता है।

मां कात्यायनी की महिमा के बारे में दीदी ने आगे कहा कि स्वयं भगवान राम ने रामसेतु के निर्माण से पूर्व वहां पर मां भगवती की आराधना की थी। मां रुक्मिणी ने भी कृष्ण को प्राप्त करने के लिए माता कात्यायनी की आराधना की थी।

दीदी ने कहा कि “धर्मों रक्षति रक्षता” अर्थात धर्म के कारण ही माता पिता, मित्र, पत्नी मिलते हैं। अतः अपने धर्म की सदैव रक्षा करनी चाहिए और उससे विरत नही होना चाहिए। भगवती तब ज्यादा प्रसन्न होती हैं जब उसका बालक यानी हम अपनी माँ का चरण वंदन करते हैं।

प्रातः काल उठ के रघुनाथा

मात-पिता गुरु नावयीं माथा”

दीद ने कहा कि आज़कल लोगों ने चरण छूने का अंदाज ही बदल दिया है। जिसका भी आदर करें, श्रद्धापूर्वक करें। जैसा कि भगवान की भक्ति करने वाले के मन में भक्ति में श्रद्धा होनी चाहिए।

सत्संग का महत्व बताते हुए दीदी ने कहा कि जब हम भगवान का ध्यान करते हैं तो वे भी हमारा ध्यान रखता है। जैसे पारसमणि के स्पर्श से लोहा स्वर्ण बन जाता है. उसी प्रकार जिस व्यक्ति को सत्संग की चाह लग जाए वह भी सोने जैसा हो जाता है।

मुख्य अतिथियों में विधायक पप्पू भरतोल और पूर्व सांसद राजवीर सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि भाजपा से पूरन लाल लोधी, सभासद विकास शर्मा, उपाध्यक्ष अमित शर्मा, बृजेश मिश्रा, गणेश उत्सव समिति से अशोक अग्रवाल, अजय राज शर्मा, कैलाश हॉस्पिटल निदेशक संजीव पांडेय आदि रहे। 

आयोजकों में सचिन खंडेलवाल, आयुष अग्रवाल, सभासद मुकेश सिंघल, अंशुल मेहरोत्रा, हिमांशु अग्रवाल, पीयूष गुप्ता, पीयूष अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, रिषभ चौधरी, निखिल गर्ग, शोभा अग्रवाल, कनिका गुप्ता, दिव्या खंडेलवाल आदि रहे। अंत मे संयोजक मनीष अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद दिया।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago