BareillyLive। सनसिटी विस्तार कॉलोनी में नव वर्ष के उपलक्ष्य में सुकवि सुधाकर पाठक के संयोजन में कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नगर एवं बाहर के कवियों ने नव वर्ष पर आधारित अपनी सरस रचनाएँ प्रस्तुत कर सर्वजन कल्याण की मंगल कामना की।
अध्यक्षता बदायूं से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार चंद्रपाल सिंह ‘सरल’ ने की। मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध हास्य व्यंग्यकार आनंद गौतम रहे।
माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में साहित्यिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चंद्रपाल सिंह ‘सरल’, आनंद गौतम, पी.के. दीवाना, डॉ अरविंद धवल, उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, वंदना ‘शरद’, अन्विता कृति, गजेंद्र सिंह, अभिषेक अनंत, सरिता चौहान, उज्ज्वल वशिष्ठ एवं स्वाति सोनकर को सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उत्तरीय एवं प्रतीक चिन्ह कार्यक्रम के आयोजक सुधाकर पाठक ने प्रदान किया।
गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने नव वर्ष पर अपनी रचना प्रस्तुत करते हुए कहा कि –
आ गया नव वर्ष अब सबके लिए शुभकामनाएँ।
हो सुखद वातावरण पनपें यहाँ सद्भावनाएँ।।
वरिष्ठ कवि डॉ अरविंद धवल ने अपनी रचना इस प्रकार प्रस्तुत की –
नए साल तू हर चूल्हे को भरा भगौना दे जाना।
अगर बहुत मजबूरी हो तो आधा- पौना दे जाना।।
कार्यक्रम में आमंत्रित कवियों के अतिरिक्त बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित रहे। कवियों ने अपनी उत्कृष्ट रचनाओं से कार्यक्रम में खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम संचालन अभिषेक ‘अनंत’ ने किया।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…