Bareilly News

यादव महासभा ने उठायी रेजांगला चौक बनाने की मांग, कहा अहीर रेजिमेंट भी बने

BareillyLive : अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के तत्वाधान में सामूहिक खिचड़ी भोज का आयोजन, राधा कुंज कालोनी, यादव छात्रावास बरेली में किया गया। जहां तक़रीबन हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया, इसके बाद हुए एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि यादव महासभा के तत्वाधान में बरेली महानगर में रेजांगला चौक के लिए प्रयास जारी है और शीघ्र ही बरेली के किसी मुख्य चौराहे पर यादवों की मुख्य मांग अनुसार रेजीमेंट का प्रतीक किसी चौक पर प्रतीक स्वरूप स्थापित होगी। गौरतलब है कि रेजांगला रेजीमेंट में चाइना से युद्ध करते हुए भारत के कई जवान शहीद हो गए थे अंत समय में उस रेजीमेंट में 121 यादव बचे थे जबकि सामने चाइना के लगभग 1800 जवान थे। 121 यादव पहले हत्यारों से लड़ते रहे फिर जब गोला-बारूद खत्म हो गया तो हत्यारों को लाठी-डंडों की तरह इस्तेमाल करके लड़ते रहे उसके बाद अंत समय में हाथ पैर से लड़ाई लड़ते रहे और इस तरह से उन्होंने चाइना के लगभग 1200 जवानों को मौत के घाट उतार दिया। रेजांगला रेजिमेंट में लगभग 120 जवान अंत में शहीद हुए उनमें इकलौते बचे एक गिरधारी सिंह यादव जो कि भोजीपुरा क्षेत्र बरेली के रहने वाले थे।

अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा में प्रांतीय अध्यक्ष ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जातीय जनगणना सभी समाज के लिए आवश्यक है। इससे हर समाज को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा इसलिए इस मुहिम को भी आगे बढ़ाया जाएगा। खिचड़ी भोज में मृत्यु भोज- दहेज प्रथा आदि को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए भी चर्चा की गई। सभा में स्व. मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं उनकी याद में 2 मिनट का मौन धारण करके शोक व्यक्त किया गया। देश भर का पूरा यादव समाज जाट रेजीमेंट, राजपूत रेजीमेंट, गोरखा रेजीमेंट की तर्ज पर अहीर रेजिमेंट की मांग केंद्र सरकार से करता आ रहा है। यादव समाज का मानना है कि रेजांगला रेजिमेंट में अधिकतर जवान यादव थे और उन्होंने उन विषम परिस्थितियों में जिस अदम्य साहस का परिचय दिया जिस अद्भुत वीरता का परिचय दिया उसे सिद्ध होता है कि यदि उनके नाम पर भी अहीर रेजिमेंट बना दी जाए तो वह यादव समाज के साथ-साथ देश के लिए भी एक संपत्ति साबित होगी। संचालन करते हुए चरन सिंह यादव ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा का एक प्रतिनिधिमंडल लगभग 2 माह पूर्व बरेली के मेयर डॉ उमेश गौतम से मिला था और शहर के एक चौराहे को रेजांगला रेजिमेंट के नाम से रखने का प्रस्ताव दिया था जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। अब जैसे ही कोई चौराहा नगर निगम रेजांगला रेजीमेंट के नाम से आवंटित करेगा, यादव समाज उस चौराहे का सौंदर्यीकरण अपने संसाधनों से कराएगा। उन्होंने समाज को शिक्षित करने पर जोर दिया और दहेज रहित विवाह और मृत्यु भोज जैसी परंपराओं को बंद करने के लिए आवाहन किया।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. भारत सिंह यादव, वीरपाल सिंह यादव, महिपाल सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष (पीलीभीत) आनंद सिंह यादव व शुभलेश यादव (बरेली), पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुनील यादव, रवि बाबू, सूरज यादव, रविंद्र सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह यादव, सोमपाल सिंह यादव, रवि यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

8 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

8 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

9 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

9 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago