बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पखवाड़े के अवसर पर आज प्रातः प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना प्रचार-प्रसार अभियान के कला अध्यात्म और संस्कृति विभाग, बरेली द्वारा मनोकामना मंदिर में उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं देश के उत्थान की कामना के साथ यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कोरोना वायरस महामारी के अंत तथा देश की समृद्धि और उत्कर्ष की कामना भी की गई।

कार्यक्रम के संयोजक एवं ज़िला महामंत्री विजय कमांडो और ज़िला अध्यक्ष संजीव कुमार शुक्ला के अथक प्रयासों से आयोजित इस यज्ञानुष्ठान में मुख्य अतिथि डॉ रंजन विशद थे। इस अवसर पर ज़िला उपाध्यक्ष डॉ दीपमाला शर्मा, डॉ दिनेश विश्वास, आर. के. श्रीवास्तव, आरती गुप्ता, ज़िला महामंत्री पूनम वर्मा, पप्पू वर्मा, ऋषि रंजन सिंह, ज़िला मंत्री अखिलेश सिंह, निशा सिंह, गरिमा कमांडो आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!