BareillyLive : ऑल इंडिया रियल फ़ॉर कल्चरल, एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी/माँ गँगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी/ महिला कल्याण समिति के सयुंक्त तत्त्वाधान में भगवान चित्रगुप्त जी के प्राकटय दिवस के अवसर पर श्री गँगा, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान को समर्पित संस्था द्वारा द्वितीय यम द्वितीया पूजन समारोह 2023 का आयोजन कल 15 नवंबर को अपरान्ह 3 बजे से प्राचीनतम श्री बाबा विश्वनाथ मंदिर, नियर बैकमा हॉउस, टिबरी नाथ, बी.डी.ए. कालोनी, पीलीभीत रोड, बरेली के प्रांगण में किया जायेगा। इस अवसर पर हवन पूजन, कलम दवात पूजन, भजन संध्या एवं भगवान चित्रगुप्त जी सर्व समाज के भगवान हैं क्यों और कैसे विषय पर विचार गोष्ठी के साथ 2121 दीप प्रज्वलित कर दीपदान किया जायेगा। उपरोक्त जानकारी संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.रजनीश सक्सेना एवं प्रदेश संयोजक सचिन श्याम भारतीय ने दी।

error: Content is protected !!