बरेली : फाल्गुन मास में प्रारम्भ होकर चैत्र मास तक चलने वाली भारतवर्ष की एकमात्र रामलीला श्री ब्रह्मपुरी रामलीला में दशहरा मेला के दौरान सिविल डिफेंस की “यलो आर्मी” सक्रिय रूप से व्यवस्था में सहयोग करती दिखायी दी।

दशहरा मेला के दिन रावण वध से पूर्व रथों पर सवार श्रीराम-रावण युद्ध की लीला का मंचन श्री नृसिंह मंदि से मलूकपुर चौराहे के मध्य किया जाता है। इस दौरान भारी भीड़ के मध्य से रथों को निकालने एवं मेला में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में सिविल डिफेंस की पोस्ट बिहारीपुर व पोस्ट कहरवान के वार्डन पुलिस के साथ पूरे क्षेत्र में भ्रमण करते रहे। मलूकपुर चौराहे पर रथ घुमाते समय बैलों की लकड़ी व सींग बिजली के खम्भे में अटक गये जिन्हें निकलवाने में वहां मौजूद वार्डन्स ने सक्रियता दिखायी तथा भीड़ को नियंत्रित करने में भी सहयोग किया।

मेला क्षेत्र में भ्रमण के दौरान वहॉ मौजूद श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने “यलो आर्मी” की सराहना की और सम्मान किया।

इस अवसर पर स्टाफ आफीसर डॉ.उस्मान नियाज के नेतृत्व में आसीओ अनिल कुमार शर्मा एवं फिरोज हैदर,पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर, डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तॉशु दीक्षित एवं वकील अहमद, सेक्टर वार्डन विशाल शर्मा,प्रगति पाण्डेय, मोहित खण्डेलवाल, अखिलेश अग्रवाल, वैभव भारद्वाज, मो.आमिर, यश रस्तोगी,मोहम्मद आसिफ एवं निसार अहमद का सक्रिय योगदान रहा।

error: Content is protected !!