BareillyLive: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन स्थित रविन्द्रालय में योग शिविर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक पी सी मीणा बरेली जोन, बरेली, पुलिस महानिरीक्षक डॉ राकेश सिंह बरेली परिक्षेत्र, बरेली, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी जनपद बरेली, पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी जनपद बरेली, पुलिस अधीक्षक यातायात राममोहन सिंह जनपद बरेली, पुलिस अधीक्षक अपराध मुकेश प्रताप सिंह जनपद बरेली, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय राजकुमार मिश्रा जनपद बरेली, क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय आशीष प्रताप सिंह जनपद बरेली एवं अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा योगाभ्यास किया गया। योग शिविर के दौरान योग प्रशिक्षक द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को योग के प्रति जागरुक करते हुए योगाभ्यास कराकर मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए नियमित रुप से योग करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस के समस्त थानों/कार्यालयों पर भी योग शिविर/कार्यशाला का आयोजन कर योगाभ्यास किया गया।