बदायूं : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि योगीजी अब मठ में जाओ…आपका समय पूरा हो गया है। आपसे यूपी नहीं संभल पाएगा। वह यह भी बोले, “सीएम योगी आदित्यनाथ अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं।”
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बुधवार को यहां पटेल चौक के निकट मैदान पर आयोजित प्रतिज्ञा सम्मेलन में भाजपा सरकार की कार्यशैली को लेकर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध नहीं करवाया बल्कि उन्हें ठगा है। उनके कार्यकाल के दौरान अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं जिससे बेरोजगारों का काफी नुकसान हुआ है। किसानों के मुद्दे को लेकर भी उन्होंने भाजपा पर हमला बोला। चिटफंड कंपनियों द्वारा सैकड़ों लोगों की रकम हड़पने के मामले पर उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी आरोप लगाए।
लल्लू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो इतने भावुक हैं कि जब उत्तर प्रदेश में आते हैं तो कहते हैं कि जंगलराज मिट गया है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी को भी लपेट लिया। कहा, “योगी जी अब मठ में जाओ, आप से उत्तर प्रदेश नहीं संभल पा रहा।” साथ ही तंज किया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमेशा दूरबीन से देखते हैं कि अपराधी कहां हैं लेकिन उन्हें यूपी में अपराधी नजर नहीं आते हैं। उन्हें अपने बगल में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी भी नहीं दिखते हैं। इससे पूर्व दातागंज पहुंचने पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि वह प्रतिज्ञा सम्मेलनों के लिए जगह-जगह जाकर पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा, वृद्ध जवान,महिला और किसान, सबके दिलों में कांग्रेस है। सबकी पुकार कांग्रेस सरकार है। इस बार प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार उत्तर प्रदेश में बनने जा रही है। दातागंज में वह 15 मिनट तक रुके और फिर बदायूं के लिए रवाना हो गये।