Bareilly News

योगी आदित्यनाथ का तंज- कांग्रेस का हाथ देशद्रोहियों के साथ, हाथ खून से सने लगते हैं

फरीदपुर (बरेली)। पिछले कई दिनों से राम मंदिर को लेकर गरजते और बजरंगबली को लेकर हुंकार भरते रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कश्मीर मुद्दे को लेकर राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया। आंवला लोकसभा क्षेत्र के फरीदपुर में आयोजित चुनावी सभा में राष्ट्रवाद और कश्मीर को लेकर कांग्रेस को घेरा। केरल के वायनाड में राहुल गांधी की नामांकन रैली में हरे झंडे लहराए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल के जुलूस में सिर्फ हरियाली दिखती है। राहुल यह भी कह सकते हैं कि कश्मीर के पत्थरबाजों को भत्ता देंगे। भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस घोषणा पत्र देखकर लगता है कि उसका हाथ देशद्रोहियों के साथ है। कांग्रेस के हाथ खून से सने लगते हैं।

उप्र की सभी 80 सीटों पर जीत का दावा

संबोधन शुरू करने से पहले योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धर्मराज युधिष्ठर के स्थल आंवला लोकसभा क्षेत्र के लोगों का अभिवादन। पहले चरण के रुझान के आधार पर कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें भाजपा जीत रही है। उन्होंने कहा कि 2014 में जिस दिन मोदी जी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, वह युग परिवर्तन का दिन था। मत-मजहब के आधार पर नहीं, सबका साथ-सबका विकास के नारे को आधार बनाकर कार्य करने का संकल्प उस दिन लिया गया था। इन पांच सालों में केंद्र सरकार ने देश को विकास तथा आंतरिक और बाहरी सुरक्षा दी है। योगी ने कहा कि एयर स्ट्राइक ने दुनियाभर में भारत का मान बढ़ाया। मोदी जी की नीतियों के कारण ही डोकलाम में चीन को पीछे हटना पड़ा

गन्ना उत्पादक क्षेत्र में हुई इस जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने गन्ना किसानों को लुभाने का भी पूरा प्रयास किया। कहा- जब तक किसानों का गन्ना खत्म नहीं होता, तब तक राज्य की चीनी मिले चलेंगी। किसानों को इसी सत्र में तुरंत भुगतान होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार ने प्रदेश में सवा दो लाख नौकरियां दी हैं। इससे पहले सपा-बसपा वाले झोला लेकर वसूली को निकलते थे, नौकरी के नाम पर बेरोजगार युवाओं से रुपये लिये जाते थे।

हिंदुओं के तीज-त्योहारों को लेकर सपा-बसपा पर निशाना साधा

योगी आदित्यनाथ ने हिंदुओं के तीज-त्योहारों को लेकर सपा-बसपा पर भी जमकर निशाना साधा। कहा- बसपा ने जन्माष्टमी के आयोजन रोके तो सपा ने कांवड़ यात्रा रोकी। हमारी सरकार आने के बाद कांवड़ यात्रा भी निकली, डीजे-शंख भी बजे। इस बार कुम्भ मेले के दौरान गंगा का जल निर्मल था जबकि सपा-बसपा के शासनकाल में ऐसा नहीं था। योगी इतने परही नहीं रुके, कहा- सपा और बसपा के लोगों को अंधेरे की आदत है। इसी वजह से उन्होंने प्रदेश में बिजली नहीं दी।  अंधेरे में ही डकैती पड़ती है, लोग डकैती डलवा रहे थे। भाजपा की सरकार आने के बाद हमने सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क बिजली दी।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago