आंवला (बरेली)। बरेली की तहसील आंवला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। युवक ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी।

शुक्रवार को दर्जनों भाजनर कार्यकर्ता आंवला थाना पहुंचे। वहां प्रभारी निरीक्षक से मिलकर एक तहरीर दी। इसमें उन्होंने कहा है कि नगर के मोहल्ला गायत्री शक्तिपीठ गंज पुरैना ढाल के अभिषेक कृष्णा नाम के युवक द्वारा हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी पर अशोभनीय, निंदनीय टिप्पणी की है। कार्यकर्ताआें ने बताया कि फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी पर अशोभनीय पोस्ट की सूचना पर भाजयुमो के इन्द्रभान सिंह, श्रीराम गौतम, अंकुर वर्मा, राजेन्द्र सिंह, अमन तिवारी, सौरभ सक्सेना व सिंचाईमंत्री प्रतिनिधि प्रभाकर शर्मा ने युवक के फेसबुक एकाउंट को खंगाला। यहां युवामोर्चा कार्यकर्ताओं ने बताया कि उक्त आरोपित काफी समय से फेसबुक पर इस प्रकार की अनाप-शनाप पोस्ट डालता है।

उसको कई बार नजरअंदाज भी कर दिया, परन्तु अब उक्त आरोपी ने हद पार कर दी है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस पर आंवला पुलिस ने आनन-फानन में आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। देर रात में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कर लिया।

error: Content is protected !!