@BareillyLive. #बरेली, #फरीदपुर , चाबी फटने से मौत, #दीपावली ,

BareillyLive, फरीदपुर (अमित तोमर)बरेली के कस्बा फरीदपुर में दीपावली पर 23 वर्ष युवक की गंधक पोटाश की चाबी फटने से मौत हो गयी। चाबी फटकर उसके पेट में जा लगी। गंभीर हालत में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया। त्योहार के दिन युवक की मौत से मोहल्ला बक्सरिया में शोक की लहर फैल गयी।

घटनाक्रम के अनुसार फरीदपुर के मोहल्ला बक्सरिया स्टेशन रोड के 23 वर्षीय मदन मोहन हलवाई थे। दीपावली के दिन सोमवार को सायंकाल वह पटाखों के रूप में गंधक-पोटाश के पाउडर को चाबी में भरकर दाग रहे थे। इसी दौरान धमाके के साथ चाबी फट गयी और मदन के पेट में जा लगी। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मदन मोहन के दो भाई ओम शंकर, पवन कुमार तथा मां मनोरी का रो-रो कर बुरा हाल है।

गरीब परिवार में जन्मे हलवाई मदन मोहन की मां मनोरी 60 वर्ष की हैं। वह एक फैक्ट्री में काम करके गुजर-बसर करती है। पुलिस ने पंचनामा भरा तो परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर करते हुए प्रार्थना पत्र दिया। इस पर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया।

दीपावली के त्यौहार पर इस दर्दनाक हादसे में जवान मौत से मोहल्ला बक्सरिया में रंग में भंग पड़ गया। जहां जहां यह सूचना मिली वहां वहां शोक की लहर दौड़ पड़ी और परिजनों पर जैसे मानो पहाड़ ही टूट पड़ा हो। गरीब परिजनों ने मंगलवार को ही दसवां संस्कार की औपचारिकताएं पूर्ण कर दीं। उक्त घटना पर मोहल्ला के सभासद तुलसीराम समेत अनेक गणमान्य नागरिकों ने मदन मोहन की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!