Bareilly News

Bareilly News : अवैध सम्बन्धों के शक में महिला के पति ने युवक को काट डाला

भमोरा (बरेली)। भमोरा के ग्राम क्योना गौंटिया में अवैध संबंधों के शक में महिला के पति ने युवक को काट डाला। उसके साथ सो रहे दूसरे युवक ने हमलावर को दबोचने का प्रयास किया तो उसे भी कांता मारकर घायल कर दिया। घायल को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की मौत से मां-बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।

भमोरा के ग्राम अखा का रहने वाला 19 वर्षीय अवधेश यादव ग्राम क्योना गौंटिया में एक डेयरी पर काम करता था। बीती रात वह वहीं पर अपने चचेरे भाई के साथ चारपाई पर लेटा था। रात में वहां पहुंचे अखा के ही एक युवक जगत सिंह ने उसे कांते से काट डाला।

मृतक के पिता राकेश उर्फ पूसे ने बताया कि हत्या आरोपी जगत सिंह पुत्र रूमपाल और अवधेश एक साल पूर्व डेयरी से नौकरी छोड चले गये थे। गांव में जगत सिंह को शक था कि अवधेश के सम्बन्ध उसकी पत्नी सोनी से हैं। इसको लेकर दोनों में कई बार कहासुनी हो चुकी थी। अवधेश कुछ दिन पहले लौटा और चार दिन पूर्व डेयरी पर नौकरी करने आया था। वहीं शनिवार रात 3ः30 बजे जगतपाल ने डेयरी पर की दीवार फांदकर अन्दर सो रहे अवधेश को धारदार हथियार से काट डाला।
साथ सो रहे गांव के ही सत्यवीर ने उसे दबोचने का प्रयास किया तो उस पर भी हमला किया।

इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। वह चीखता हुआ डेयरी के बाहर भागा। वहीं डेयरी में ही सो रहे नाजिम भी शोर सुनकर दौड़ा और ग्रामीणों को इकटठा किया। तत्काल ही पुलिस को फोन किया गया। तुरंत पुलिस ने पहुंचकर घायल सत्यवीर को इलाज के लिए भेजा और शव का पंचनामा कर पीएम को भेजा ।

SPRA के साथ फॉरेन्सिक टीम ने किया मुआयना

घटना के बाद पहुंचे एसओ भमोरा जावेद खान की सूचना पर सीओ आंवला रामप्रकाश व एसपीआरए संसार सिह ने फील्ड यूनिट टीम के साथ मौका मुआयना किया। पुलिस ने जगतपाल की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने कहा कि जगतपाल बेवजह शक करता था। इसीलिए अक्सर मारपीट करता था।

मां-बहन का रो-रोकर बुहाल

सूचना पर पहुंची मां कन्यावती का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं बहन नीरज पछाड़ खा रही थी। उसकी चार माह पूर्व शादी हुई थी। दो दिन पूर्व भाई अवधेश ने कहा था कि रक्षाबंधन पर जरूर आना। मैं भी पहुंच जाऊंगा। भाई को यादकर बहन बेहोश हो गयी।

vandna

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

2 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

2 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

2 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

6 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

6 days ago