एसडीएम के अर्दली समेत कर्मचारियों ने जैसे तैसे युवक को काबू में किया

बदायूं । बिसौली के उप जिलाधिकारी कार्यालय पर एक शिकायतकर्ता ग्रामीण युवक ने एसडीएम ज्योति शर्मा के सामने डीजल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटना से तो पूरे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। एसडीएम के अर्दली समेत कर्मचारियों ने जैसे तैसे युवक को काबू किया।


सूचना पर कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। युवक ने एक पत्र के माध्यम से अपने कृत्य पर क्षमा मांगी तब जाकर मामला शांत हो सका।

अपराह्न लगभग ढाई बजे तहसील परिसर में एसडीएम ज्योति शर्मा ने अपने कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक के बाद वे खाना खाने अपने आवास पर जा रही थीं। जैसे ही एसडीएम गाड़ी में बैठीं तभी वहां मौजूद कोतवाली क्षेत्र के गांव दबथरा निवासी दिनेश पुत्र लालमन यादव ने खुद पर केन में रखा डीजल छिड़क लिया। यह देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया।

अर्दली सत्यपाल व अन्य लोगों ने जैसे तैसे युवक को काबू में किया। एसडीएम युवक को समझा बुझाकर अपने कार्यालय में ले आईं। वहां उन्होंने सम्बन्धित लेखपाल को भी बुला लिया। सूचना पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला कार्यालय पहुंच गए। मामले की जानकारी होने पर युवक के पिता आदि परिजन तहसील परिसर पहुंच गए।

पिता लालमन सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान से उनकी चुनाव को लेकर रंजिश चल रही है। उसी के कहने पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। मामला चकरोड पर कब्जे को लेकर बताया जा रहा है। आरोप है कि दिनेश पक्ष ने चकरोड की जमीन पर निजी नलकूप बना लिया है। लेखपाल ने नपत के दौरान नलकूप की दीवार हटाने के आदेश दिए लेकिन दिनेश होली के बाद अतिक्रमण हटाने की बात कह रहा था। तकरीबन दो घंटे तक चले ड्रामे के बाद युवक ने माफीनामा लिखकर दे दिया तब जाकर एसडीएम ने राहत की सांस ली। बहरहाल जो भी हो लेकिन तहसील में अनहोनी होने से बच गई।

error: Content is protected !!