Bareilly News

युवक ने किया SDM के सामने डीजल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास

एसडीएम के अर्दली समेत कर्मचारियों ने जैसे तैसे युवक को काबू में किया

बदायूं । बिसौली के उप जिलाधिकारी कार्यालय पर एक शिकायतकर्ता ग्रामीण युवक ने एसडीएम ज्योति शर्मा के सामने डीजल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटना से तो पूरे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया। एसडीएम के अर्दली समेत कर्मचारियों ने जैसे तैसे युवक को काबू किया।


सूचना पर कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। युवक ने एक पत्र के माध्यम से अपने कृत्य पर क्षमा मांगी तब जाकर मामला शांत हो सका।

अपराह्न लगभग ढाई बजे तहसील परिसर में एसडीएम ज्योति शर्मा ने अपने कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक के बाद वे खाना खाने अपने आवास पर जा रही थीं। जैसे ही एसडीएम गाड़ी में बैठीं तभी वहां मौजूद कोतवाली क्षेत्र के गांव दबथरा निवासी दिनेश पुत्र लालमन यादव ने खुद पर केन में रखा डीजल छिड़क लिया। यह देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया।

अर्दली सत्यपाल व अन्य लोगों ने जैसे तैसे युवक को काबू में किया। एसडीएम युवक को समझा बुझाकर अपने कार्यालय में ले आईं। वहां उन्होंने सम्बन्धित लेखपाल को भी बुला लिया। सूचना पर इंस्पेक्टर संजीव कुमार शुक्ला कार्यालय पहुंच गए। मामले की जानकारी होने पर युवक के पिता आदि परिजन तहसील परिसर पहुंच गए।

पिता लालमन सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान से उनकी चुनाव को लेकर रंजिश चल रही है। उसी के कहने पर उन्हें परेशान किया जा रहा है। मामला चकरोड पर कब्जे को लेकर बताया जा रहा है। आरोप है कि दिनेश पक्ष ने चकरोड की जमीन पर निजी नलकूप बना लिया है। लेखपाल ने नपत के दौरान नलकूप की दीवार हटाने के आदेश दिए लेकिन दिनेश होली के बाद अतिक्रमण हटाने की बात कह रहा था। तकरीबन दो घंटे तक चले ड्रामे के बाद युवक ने माफीनामा लिखकर दे दिया तब जाकर एसडीएम ने राहत की सांस ली। बहरहाल जो भी हो लेकिन तहसील में अनहोनी होने से बच गई।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

4 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

17 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

18 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

18 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

19 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

20 hours ago