शवशव

बरेलीः बारादरी थानान्तर्गत संजयनगर में एक युवक की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई। उसका खून से लथपथ शव एक किराना स्टोर के पास पड़ा मिला। पुलिस को मौके से खून लगी ईंट बरामद हुई है।

सोमवार को संजय नगर में एक किराना स्टोर के सामने एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिलते ही बारादरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव की शिनाख्त मनोज उर्फ नन्हां पुत्र ताराचंद निवासी संजय नगर के रूप में हुई। इंस्पेक्टर बारादरी ने बताया कि प्रथमदृष्टया युवक की हत्या की गई है। उसके भाई ने इस मामले में मोहल्ले के ही दो लोगों पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

मनोज मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का गुजारा करता था। उसका शव घर से कुछ दूरी पर एक किराना स्टोर के पास खाली प्लाट पर मिला। पास में ही खून से सनी ईंट भी मिली है। मनोज का शव चूंकि उसके घर के पास ही मिला, इस कारण पुलिस को शिनाख्त के लिए मशक्कत की नहीं करनी पड़ी। पुलिस का मानना है कि इस हत्या को रविवार देर रात अंजाम दिया गया है।

error: Content is protected !!