बरेली। नेशनल यूथ प्रोजेक्ट के तहत आयोजित किये जा रहे नेशनल इंटीग्रेशन कैंप में उत्तर प्रदेश की टीम ने स्वच्छता अभियान चलाकर ओडिशा के लोगों को स्वच्छ भारत बनाने के लिए प्रेरित किया। इस टीम ने बाराबती किले की साफ-सफाई करके भी लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया। यूपी की टीम में बरेली के मोहित शर्मा भी शामिल हैं।
कटक के बाराबती स्टेडियम में आयोजित 6 दिवसीय शिविर में पहले दिन शुक्रवार को देश के 28 राज्यों से आए 1000 लोगों ने श्रमदान किया। सायंकाल “भारत की संतान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी राज्यों की संस्कृति को दर्शाया गया। उत्तर प्रदेश की टीम ने हिंदी और उर्दू में कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अंतरा और आराधना ने नृत्य प्रस्तुत किया।
इस राष्ट्रस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन ओडिशा के प्रसिद्ध समाचारपत्र “समाज” के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में गांधी शांति प्रतिष्ठान, नई दिल्ली के तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओडिशा के राज्यमंत्री प्रताप जेना और कटक से विधायक मोहम्मद मोकीम थे।
उत्तर प्रदेश की टीम में बरेली के मोहित शर्मा के अलावा लखनऊ, आगरा, कानपुर, झांसी, वाराणसी आदि जिलों से संतदीप भारती, निशा, अनामिका, विशाखा, आदिश, शिवम्, मयंक, अंतरा समेत 20 लोग शामिल हैं। मोहित शर्मा रुहेलखंड विश्वविद्यालय में एनएसएस के स्वयंसेवक है। वह इसी के माध्यम से इस शिविर में शामिल हुए हैं।
सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…
Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…
Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…
BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…