बरेली @bareillyLive. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संघटक राजकीय महाविद्यालय भदपुरा में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम नवाबगंज एन.राम रहे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रुद्रमन सिंह ने की।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने युवाओं को मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को वोट की ताकत के बारे में विस्तार से समझाया। विशिष्ट अतिथि हरदुआ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव ने भी मतदाता बनने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने नये मतदाता बने युवाओं से आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में विकसित भारत के लिए वोट करने को कहा।
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्राचार्य डॉ. रुद्रमन सिंह ने युवाओं को मतदाता बनकर देश को विकसित बनाने के लिए नयी ऊर्जा और सही सोच के साथ आगे आने के लिए कहा। कहा कि तभी श्रेष्ठ भारत का निर्माण हो सकेगा। संगोष्ठी का संचालन गौरव राठौर और डॉ. प्रगति सक्सेना ने किया।
ये रहे उपस्थित
इसी दौरान एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसमें विजयी विद्यार्थियों को मुख्य अथिति द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भदपुरा प्रधान ओमेन्द्र और बहरजागीर के प्रधान दीनदयाल, पूर्व प्रधान मदनलाल के साथ महाविद्यालय से डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. बृजेश, डॉ. प्रीति गुप्ता, डॉ. बबीता, डॉ. शिशुपाल, डॉ. राजेंद्र, डॉ. राजीव, डॉ. रमेश निषाद, वीरेंद्र, संतोष, आंनद, सूरजपाल समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।