Bareilly News

डिजीशक्ति योजना के अंतर्गत युवा बनेगा डिजिटली सशक्त एवं आत्मनिर्भर: डॉ मनोज कांडपाल

BareillyLive :उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट की महत्वाकांक्षी डिजीशक्ति योजना के अंतर्गत युवाओं को डिजिटली सशक्तिकरण प्रदान करने हेतु फ्री टेबलेट /स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके तहत एमएससी बीसीए बीबीए अंतिम वर्ष के 75 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन वितरण समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान के अध्यक्ष श्री योगेश पटेल, विशिष्ट अतिथि मि.जे वी सिंह, मिस्टर पूर्व सीईओ कैंटोनमेंट बोर्ड आगरा, प्रो श्रीपाल गंगवार जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर एवं निर्देशक डॉ मनोज कांडपाल रहे।

स्मार्टफोन वितरण समारोह के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्थान के चेयरमैन योगेश पटेल ने कहा कि आज भी कई छात्र ऐसे हैं जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टेबलेट या स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है ऐसे विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट फोन वितरण योजना लाभकारी है विद्यार्थी इसका सही सही उपयोग करके दुनिया अपनी मुट्ठी में कर सकते हैं, विद्यार्थी गूगल के माध्यम से कुछ ही सेकंड में अपने प्रश्नों के उत्तर जा सकता है। कठिन से कठिन विषयों को समझने मे मोबाइल फोन कारगर माध्यम है अतः विद्यार्थी इसका संयमित उपयोग कर अपने सुनहरे भविष्य की कहानी लिख सकते हैं।

संस्थान के डायरेक्टर डॉ मनोज कांडपाल ने कहा 19 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा विधानसभा से अपने संबोधन के दौरान यूपी स्मार्ट योजना का शुभारंभ करने की घोषणा की इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट मिलने लगे हैं जिससे लाखों गरीब और होनहार छात्र लाभान्वित होंगे, योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के छात्रों को फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन प्रदान करना है इस योजना के माध्यम से प्राप्त हुए टेबलेट स्मार्टफोन से छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे यह स्मार्टफोन छात्रों को नौकरी ढूंढने में भी सहायक होंगे जिससे यूपी के छात्र सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे ज्ञात रहे करोना काल में मोबाइल ही शिक्षा प्राप्त करने का सशक्त माध्यम हो गया था भविष्य के दृष्टिगत छात्रों को फोन की जरूरत पड़ेगी, वर्चुअल माध्यम से विद्यार्थी अपने अपने शिक्षकों से जुड़ सकेंगे ऐसी व्यवस्था भी संस्थान द्वारा कर दी गई है।

विद्यार्थी मोबाइल प्राप्त कर बेहद खुश थे और वादा करके गए कि हम अपने अपने मोबाइल का सही उपयोग करेंगे अनवांटेड वस्तुओं से दूर रहेंगे अच्छे-अच्छे कंटेंट्स पढ़ेंगे मोबाइल फोन का अगर सही से इस्तेमाल किया जाए तो यह किसी वरदान से कम नहीं है।

विशिष्ट अतिथि जे बी सिंह ने विद्यार्थियों को सलाह देते हुए कहा अगर इसका आप अत्यधिक इस्तेमाल करेंगे तो बीमारियों से घिर जाएंगे और आपको दुनिया से अलग कर देगा यह उसी प्रकार है जिस प्रकार अगर हम किसी चीज का लिमिट में इस्तेमाल करते हैं तो वह हमारे लिए उपयोगी है और अगर इसका इस्तेमाल हम ज्यादा करने लग जाएंगे तो वह हमारे लिए नुकसानदायक हो जाता है और यह बात हर चीज पर लागू होती है मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें नई-नई जानकारियां प्राप्त करें और प्रतिदिन कुछ न कुछ सीखते रहें लेकिन इसको अपनी जिंदगी ना बनाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने में नोडल अधिकारी मो अशरफ, डीएसडब्ल्यू अमरीश गंगवार, ओरियंटेशन प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर बृजमोहन कोटनाला, मि आशीष वर्मा, मि रजनीश, मि अखिलेश व‌ समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन चीफ प्रॉक्टर अंकुर टंडन द्वारा किया गया।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

4 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

4 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

4 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

5 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago