Bareilly News

डिजीशक्ति योजना के अंतर्गत युवा बनेगा डिजिटली सशक्त एवं आत्मनिर्भर: डॉ मनोज कांडपाल

BareillyLive :उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट की महत्वाकांक्षी डिजीशक्ति योजना के अंतर्गत युवाओं को डिजिटली सशक्तिकरण प्रदान करने हेतु फ्री टेबलेट /स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके तहत एमएससी बीसीए बीबीए अंतिम वर्ष के 75 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्टफोन वितरण समारोह के मुख्य अतिथि संस्थान के अध्यक्ष श्री योगेश पटेल, विशिष्ट अतिथि मि.जे वी सिंह, मिस्टर पूर्व सीईओ कैंटोनमेंट बोर्ड आगरा, प्रो श्रीपाल गंगवार जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर एवं निर्देशक डॉ मनोज कांडपाल रहे।

स्मार्टफोन वितरण समारोह के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्थान के चेयरमैन योगेश पटेल ने कहा कि आज भी कई छात्र ऐसे हैं जो आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण टेबलेट या स्मार्टफोन खरीदने में सक्षम नहीं है ऐसे विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट फोन वितरण योजना लाभकारी है विद्यार्थी इसका सही सही उपयोग करके दुनिया अपनी मुट्ठी में कर सकते हैं, विद्यार्थी गूगल के माध्यम से कुछ ही सेकंड में अपने प्रश्नों के उत्तर जा सकता है। कठिन से कठिन विषयों को समझने मे मोबाइल फोन कारगर माध्यम है अतः विद्यार्थी इसका संयमित उपयोग कर अपने सुनहरे भविष्य की कहानी लिख सकते हैं।

संस्थान के डायरेक्टर डॉ मनोज कांडपाल ने कहा 19 अगस्त 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा विधानसभा से अपने संबोधन के दौरान यूपी स्मार्ट योजना का शुभारंभ करने की घोषणा की इस योजना के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को स्मार्टफोन और टेबलेट मिलने लगे हैं जिससे लाखों गरीब और होनहार छात्र लाभान्वित होंगे, योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के छात्रों को फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन प्रदान करना है इस योजना के माध्यम से प्राप्त हुए टेबलेट स्मार्टफोन से छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे यह स्मार्टफोन छात्रों को नौकरी ढूंढने में भी सहायक होंगे जिससे यूपी के छात्र सशक्त एवं आत्मनिर्भर भी बन सकेंगे ज्ञात रहे करोना काल में मोबाइल ही शिक्षा प्राप्त करने का सशक्त माध्यम हो गया था भविष्य के दृष्टिगत छात्रों को फोन की जरूरत पड़ेगी, वर्चुअल माध्यम से विद्यार्थी अपने अपने शिक्षकों से जुड़ सकेंगे ऐसी व्यवस्था भी संस्थान द्वारा कर दी गई है।

विद्यार्थी मोबाइल प्राप्त कर बेहद खुश थे और वादा करके गए कि हम अपने अपने मोबाइल का सही उपयोग करेंगे अनवांटेड वस्तुओं से दूर रहेंगे अच्छे-अच्छे कंटेंट्स पढ़ेंगे मोबाइल फोन का अगर सही से इस्तेमाल किया जाए तो यह किसी वरदान से कम नहीं है।

विशिष्ट अतिथि जे बी सिंह ने विद्यार्थियों को सलाह देते हुए कहा अगर इसका आप अत्यधिक इस्तेमाल करेंगे तो बीमारियों से घिर जाएंगे और आपको दुनिया से अलग कर देगा यह उसी प्रकार है जिस प्रकार अगर हम किसी चीज का लिमिट में इस्तेमाल करते हैं तो वह हमारे लिए उपयोगी है और अगर इसका इस्तेमाल हम ज्यादा करने लग जाएंगे तो वह हमारे लिए नुकसानदायक हो जाता है और यह बात हर चीज पर लागू होती है मोबाइल फोन का इस्तेमाल करें नई-नई जानकारियां प्राप्त करें और प्रतिदिन कुछ न कुछ सीखते रहें लेकिन इसको अपनी जिंदगी ना बनाएं। कार्यक्रम को सफल बनाने में नोडल अधिकारी मो अशरफ, डीएसडब्ल्यू अमरीश गंगवार, ओरियंटेशन प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर बृजमोहन कोटनाला, मि आशीष वर्मा, मि रजनीश, मि अखिलेश व‌ समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन चीफ प्रॉक्टर अंकुर टंडन द्वारा किया गया।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago