Youth wounded by falling from the train

भमोरा (बरेली)। मजदूरी ना मिलने पर वापस लौट रहा युवक कासगंज पैसेन्जर से गिरकर घायल हो गया। सूचना पर पहुॅची एबुलेन्स ने बरेली के निजी अस्पताल मे भर्ती कराया जहॉ हालत गम्भीर है ।

बदायूं के विनावर क्षेत्र के ग्राम पुठी निवासी पवन सागर शुक्रवार को बदायॅू मजदूरी करने गया था। पवन एक टेण्ट हाउस पर शादियां में बेटर का काम करता था। काम ना मिलने पर कासगंज-बरेली पैसेन्जर ट्रेन से वापस आ रहा था। रास्ते में खुली फाटक के पास ट्रेन से गिरकर पहिये के चपेट में आ गया। पवन का एक पैर कट गया और सिर में चोट आने से बेहोश हो गया। सूचना पर पहुॅची एबुलेन्स उसे लेकर बरेली के निजी अस्पताल ले गई। पवन के पिता बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। वह पिछले दो माह से बाहर मजदूरी करने गये हुए हैं।

ननिहल में आई युवती गायब, साथ लेकर गयी जेवर

क्षेत्र के एक गांव में बीती 14 मई को एक युवती अपने ननिहाल आयी थी। वह 19 मई की सुबह से गायब है। ननिहाल वालों ने युवती के घर सूचना दी। इस पर दोनों परिवारों ने मिलकर युवती को काफी तलाशा। बाद में पता चला युवती अपने गांव के ही युवक के साथ फरार हो गई है। वह अपने साथ कीमती जेबरात भी ले गई। थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मॉग की गयी है।

By vandna

error: Content is protected !!