Bareillylive : समाजवादी पार्टी महानगर बरेली के प्रमुख फ्रंटल संगठनों में शुमार लोहिया वाहिनी, युवजन सभा और मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष पदों पर नौजवानों की ताज़पोशी की गई है। समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठनों के प्रदेश अध्यक्षों द्वारा लखनऊ से इसकी घोषणा की है।

जिसमें महानगर समाजवादी लोहिया वाहिनी का अध्यक्ष ऐज़ाज़नगर गौटिया से पूर्व पार्षद मेराज़ अंसारी को, समाजवादी युवजन सभा की कमान छात्र राजनीति से जुड़े बसंत बिहार निवासी नौजवान दीपक यादव को तथा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड की कमान सचिन आनंद को सौंपी है। वहीं छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष पद पर शास्त्री नगर निवासी विक्रांत पाल की घोषणा लगभग 2 सप्ताह पूर्व हो चुकी है।

सभी के मनोनयन पर विधायक अताउर रहमान, जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी, लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन, महासचिव पंडित दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष शेर सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष अशफ़ाक़ गाजी आदि ने बधाई देते हुए हर्ष जताया है।

error: Content is protected !!