Categories: Bareilly NewsNews

युवा संवाद : भारत को विश्व गुरू बनाने के लक्ष्य में जुट जायें युवा

बरेली। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन आईएमए हॉल में किया गया। कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद आयोजन समिति एवं यूथ इन एक्शन के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। युवा संवाद में युवाओं का आह्वान किया गया कि ‘‘उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये।’’

मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक हरीश जी ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि भारत के युवा को देश के प्रति समर्पित होना पड़ेगा। साथ ही देश, समाज का चिंतन करते हुए अपने को निर्धारित लक्ष्य की ओर अग्रसर होना होगा। तभी इस देश का निर्माण संभव है और भारत पुनः विश्व गुरु के आसन पर आसीन हो सकता है। उन्होंने हीनभावना से उबर कर अपने गौरवशाली अतीत पर गर्व करते हुए स्वर्णिम भविष्य के निर्माण की बात कही। इसे समझाने के लिए उन्होंने स्वामी विवेकानन्द के विभिन्न दृष्टान्त सुनाये।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ला ने अपने उद्बोधन में युवाओं का आह्वान करते हुए कहा स्वामी विवेकानंद जी की तरह उनके जीवन से प्रेरणा प्राप्त करते हुए भारत के प्रत्येक युवा को अपने राष्ट्र का चिंतन करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आईएमए के अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह ने कहा स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि शांति और अहिंसा की रक्षा के लिए कलम औऱ शक्ति दोनों की ही आवश्यकता है। दोनों का उपयोग समय की आवश्यकता के अनुसार करके ही वसुधैव कुटुम्बकम की परिकल्पना को साकार कर भारत को विश्वगुरु बनाया जा सकता है। डॉ सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि ““मैं युवाओं का आह्वान करता हूं कि वह अपनी पूरी ऊर्जा क्षमता व परिश्रम के साथ राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर हों। अपने प्रत्येक कृतित्व में राष्ट्र चिंतन करते हुए आगे बढ़ें।

कार्यक्रम का संयोजन आईएमए के पूर्व अध्यक्ष और विजन रूहेलखण्ड के संयोजक डॉक्टर प्रमेंद्र माहेश्वरी ने किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने अन्दर क्षमता विकसित करनी होगी। अगर वह क्षमतावान होंगे तो यह राष्ट्र क्षमतावान होगा। यदि युवा अपने कर्तव्य से पथ भ्रष्ट हो गए तो संभव नहीं है कि कोई राष्ट्र पूरे विश्व का सिरमौर बन सके। इसके लिए आवश्यक है कि उस राष्ट्र का व्यक्ति, प्रत्येक युवा अपने दायित्व का निर्वहन अपने लक्ष्य अनुसार करें और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बने।।

इनका हुआ सम्मान

युवा संवाद में बरेली के ऐसे 5 युवाओ का सम्मान भी किया गया जिन्होंने विशेष परिस्थितियों में संघर्ष कर अपनी पहचान बनायी। मेरा हक फाउंडेशन की फरहत नक़वी को तीन तलाक की पीड़ित महिलाओं की आवाज देश भर में पहुंचाने हेतु सम्मानित किया गया।
इसके अलावा प्रदीप तिवारी को निर्भीक पत्रकारिता हेतु, शालिनी अरोरा को असहाय जीव जंतुओं की मसीहा बन उनको उचित इलाज और शरण देने हेतु, राजा सेठ वाल्मीकि को ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धन बच्चों की पढ़ाई और युवाओ हेतु और गौरव अग्रवाल को काशीधाम वृद्धाश्रम संचालन हेतु “युवा आइकॉन“ सम्मान दिया गया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में विधि प्राध्यापक एवं संघ विचारक डॉ. शैलेश चौहान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद जी, जिला प्रचारक विक्रांत, राजीव, जवाहर लाल, प्रतेश पांडे, यूथ इन एक्शन के जिला संयोजक विवेक पटेल, महानगर संयोजक अखिलेश, स्वामी विवेकानंद समारोह आयोजन समिति से अमित शर्मा, अमित कंचन, संदीप, प्रतिपाल भास्कर का सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन डॉ हिमांशु अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर किया।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

4 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

4 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

4 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

5 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago