Categories: Bareilly NewsNews

युवा संवाद : भारत को विश्व गुरू बनाने के लक्ष्य में जुट जायें युवा

बरेली। स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को ‘युवा संवाद’ कार्यक्रम का आयोजन आईएमए हॉल में किया गया। कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद आयोजन समिति एवं यूथ इन एक्शन के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। युवा संवाद में युवाओं का आह्वान किया गया कि ‘‘उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाये।’’

मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक हरीश जी ने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि भारत के युवा को देश के प्रति समर्पित होना पड़ेगा। साथ ही देश, समाज का चिंतन करते हुए अपने को निर्धारित लक्ष्य की ओर अग्रसर होना होगा। तभी इस देश का निर्माण संभव है और भारत पुनः विश्व गुरु के आसन पर आसीन हो सकता है। उन्होंने हीनभावना से उबर कर अपने गौरवशाली अतीत पर गर्व करते हुए स्वर्णिम भविष्य के निर्माण की बात कही। इसे समझाने के लिए उन्होंने स्वामी विवेकानन्द के विभिन्न दृष्टान्त सुनाये।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर अनिल शुक्ला ने अपने उद्बोधन में युवाओं का आह्वान करते हुए कहा स्वामी विवेकानंद जी की तरह उनके जीवन से प्रेरणा प्राप्त करते हुए भारत के प्रत्येक युवा को अपने राष्ट्र का चिंतन करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आईएमए के अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह ने कहा स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि शांति और अहिंसा की रक्षा के लिए कलम औऱ शक्ति दोनों की ही आवश्यकता है। दोनों का उपयोग समय की आवश्यकता के अनुसार करके ही वसुधैव कुटुम्बकम की परिकल्पना को साकार कर भारत को विश्वगुरु बनाया जा सकता है। डॉ सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि ““मैं युवाओं का आह्वान करता हूं कि वह अपनी पूरी ऊर्जा क्षमता व परिश्रम के साथ राष्ट्र निर्माण की ओर अग्रसर हों। अपने प्रत्येक कृतित्व में राष्ट्र चिंतन करते हुए आगे बढ़ें।

कार्यक्रम का संयोजन आईएमए के पूर्व अध्यक्ष और विजन रूहेलखण्ड के संयोजक डॉक्टर प्रमेंद्र माहेश्वरी ने किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने अन्दर क्षमता विकसित करनी होगी। अगर वह क्षमतावान होंगे तो यह राष्ट्र क्षमतावान होगा। यदि युवा अपने कर्तव्य से पथ भ्रष्ट हो गए तो संभव नहीं है कि कोई राष्ट्र पूरे विश्व का सिरमौर बन सके। इसके लिए आवश्यक है कि उस राष्ट्र का व्यक्ति, प्रत्येक युवा अपने दायित्व का निर्वहन अपने लक्ष्य अनुसार करें और राष्ट्र निर्माण में भागीदार बने।।

इनका हुआ सम्मान

युवा संवाद में बरेली के ऐसे 5 युवाओ का सम्मान भी किया गया जिन्होंने विशेष परिस्थितियों में संघर्ष कर अपनी पहचान बनायी। मेरा हक फाउंडेशन की फरहत नक़वी को तीन तलाक की पीड़ित महिलाओं की आवाज देश भर में पहुंचाने हेतु सम्मानित किया गया।
इसके अलावा प्रदीप तिवारी को निर्भीक पत्रकारिता हेतु, शालिनी अरोरा को असहाय जीव जंतुओं की मसीहा बन उनको उचित इलाज और शरण देने हेतु, राजा सेठ वाल्मीकि को ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धन बच्चों की पढ़ाई और युवाओ हेतु और गौरव अग्रवाल को काशीधाम वृद्धाश्रम संचालन हेतु “युवा आइकॉन“ सम्मान दिया गया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में विधि प्राध्यापक एवं संघ विचारक डॉ. शैलेश चौहान, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद जी, जिला प्रचारक विक्रांत, राजीव, जवाहर लाल, प्रतेश पांडे, यूथ इन एक्शन के जिला संयोजक विवेक पटेल, महानगर संयोजक अखिलेश, स्वामी विवेकानंद समारोह आयोजन समिति से अमित शर्मा, अमित कंचन, संदीप, प्रतिपाल भास्कर का सहयोग रहा। कार्यक्रम का समापन डॉ हिमांशु अग्रवाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर किया।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago