बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के हाफिजगंज में पुलिस थाने से चंद कदम की दूरी पर रहने वाले जरदोजी कारोबारी के घर पर डकैतों ने धावा बोल दिया। रविवार देर रात हुई इस दुस्साहसिक वारदात में हथियारबंद बदमाश सोने-चांदी के आभूषण और 3 लाख रुपये की नकदी समेत करीब 10 लाख रुपये का सामान समेट ले गए। प्राथमिक जांच में वारदात कच्छा-बनियान गिरोह के सदस्यों के द्वारा किए जाने की बात सामने आ रही है लेकिन वारदात करने का पैटर्न स्थानीय बदमाशों जैसा है।
जरदोजी कारोबारी नन्हे बख्स हाफिजगंज कस्बे में थाने से कुछ दूरी पर रहते हैं। रविवार को देर रात 8 बदमाश चाकू, तलवार और तमंचे लेकर उनके घर में घुस आए और परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। बदमाशों ने सभी को रस्सी से बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद इत्मीनान से पूरे घर की जमा-तलाशी ली। नन्हे बख्स ने बताया कि कुछ समय पहले परिवार में एक शादी हुई थे। इसके चलते घर की कई महिलाओं का जेवर घर में ही रखा था। इसके अलावा विवाह में मिले आभूषण भी थे। डकैत इन सभी आभूषणों को समेट ले गए। इसके अलावा वे प्लॉट खरीदने के लिए रखे 3 लाख रुपये भी ले गए। डकैत कुछ अन्य कीमती सामान भी ले गए।
नन्हे बख्स ने पुलिस को बताया कि 8 बदमाश तो हथियारों के साथ घर में घुस आए थे जबकि कुछ बदमाश हथियार लेकर बाहर भी मौजूद थे। उन्होंने किसी तरह बंधनमुक्त होकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की। एसपी देहात और फोरेंसिक टीम भी पहुंच गईय़
सभी बदमाश कच्छा-बनियान में थे लेकिन वे जिस तरह घर के सदस्यों को पहचाने के साथ ही मकान के अंदर आ-जा रहे थे, उससे लगता है कि वे स्थानीय ही थे और जरदोरी व्यापारी व पुलिस को गुमराह करने के लिए कच्छा-बनियान पहन कर आए थे।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…