बरेली। फतेहगंज पश्चिमी के गांव जनक जागीर के लोगों ने गांव के कोटेदार पर अपने ही परिवार के लोगों के फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनवाकर गल्ला हजम करने का आरोप लगाया है। कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया जिसमें शिकायती पत्र में नमूने के तौर पर कई लोगों के राशन कार्ड नंबरों का भी हवाला देते हुआ कहा गया है कि अपात्र कई पात्रों का राशन खा रहे हैं। शिकायतकर्ताओं ने यह भी बताया कि कोटेदार धमकाता है कि अगर शिकायत की तो उनकी खैर नहीं है। मांग की गयी है कि प्रशासन जांच करवाकर कोटा निरस्त करे।