gaurav dayal
ì

बरेली, 7 अप्रैल। जिलाधिकारी गौरव दयाल एवं एसएसपी आरके भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चालू माह अप्रैल में पडने वाले विभिन्न सामाजिक धार्मिक पर्व, उत्सवो, जयन्ती आदि के दृष्टि गत जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु विस्तार से मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियो के साथ चर्चा की। बैठक में बताया गया कि 15 अप्रैल तक नव दुर्गा कार्यक्रम, 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयन्ती, 13 अप्रैल को वैसाखी, 8 अप्रैल को झूलेलाल जयन्ती,  रामनवमी आदि विभिन्न पर्व, उत्सव व जयन्ती है। डीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था की दृष्टि से नजर रखी जाये आवश्यकतानुसार पुलिस फोर्स जुलूसांे, मेलों, मन्दिरों के आस-पास आदि स्थलो पर तैनात कर कार्यक्रम को अच्छे तरीके से सम्पन्न कराये। डीएम ने कहा कि प्रसिद्व पर्वो, उत्सवो व परम्परागत कार्यक्रमों के अतिरिक्त व्यक्तिगत तौर पर घर, मुहल्लो में छोटे-मोटे में नज़र रखी जाये।

ajmera institute of media studies, bareilly एसएसपी ने दिये निर्देष दिये कि लोगो से की अपेक्षा-अधिकारियो ने किया विचार-विमर्श-कार्यक्रमों में आयोजनों में देर रात्रि तक ऊॅची आवाज में लाउडस्पीकर, डीजे बजाने को रोका जाये इससे उस क्षेत्र के अन्य लोगो को रात्रि में सोने में दिक्कत होती है और वह षिकायत करते है। कानूनन सामान्यतः रात्रि में दस बजे तक लाउडस्पीकर बजाने का प्राविधान है। डीएम ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने यहाॅ विषेश कार्यक्रम मे रात्रि दस बजे के बाद लाउडस्पीकर बजवाता है तो उसकी आवाज इतनी कम हो कि वह आयोजन स्थल में उपलब्ध लोगो तक पहुॅचे उसके बाहर मुहल्ले के अन्य घरांे में रहने वालों को उसकी आवाज से दिक्कत न हो। जिलाधिकारी ने गर्मी के दृश्टिगत विद्युत् आपूर्ति के पर्यवेक्षण पर जोर दिया इसके लिये षहर के विभिन्न मुहल्लो में सिविल डिफेंस के वालयटियर उस क्षेत्र में विद्युत् कटौती को नोट करके प्रत्येक 24 घंटे में रिपोर्ट देगे। जिस पर अधिषासी अभियन्ता विद्युत् कार्यवाही करेगे। बैठक में पुलिस अधिकारियों से कहा गया कि आपराधिक मामलो मे लिप्त लोगो के शस्त्र लाइसेंस निलम्बन की कार्यवाही प्रभावी रुप से करें। वरिश्ट पुलिस अधीक्षक आरके भारद्वाज ने धारा 141 की कार्यवाही पर जोर दिया तथा उप जिलाधिकारियो से धारा 122 के तहत कार्यवाही करने की अपेक्षा की। डीएम व एसएसपी ने गुंडा एक्ट, एनएसए, गैगेस्टर जैसी गम्भीर धाराओ में हुई कार्यवाही की अपराधी वार समीक्षा की। बैठक में अपर जिला अधिकारी (नगर) आलोक कुमार, एसपी सिटी समीर सौरभ सहित अन्य उप जिला मजिस्टेªट, पुलिस उपाधीक्षक गण उपस्थित रहे।

By vandna

error: Content is protected !!