bareilly chemist associationबरेली। खुदरा व्यापारी खुद दवांए नहीं लिखते, डाॅक्टर के पर्चे पर ही दवा बेचते है। यह बात न्यू डिस्ट्रिक बरेली कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश ओबराय ने जिलाधिकारी से कही। बताया कि पिछले दिनों गोरखपुर संस्था के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से मिले थे। उनसे कैमिस्ट की दुकानों से फार्मेसिस्ट की अनिवार्यता खत्म करने की मांग की थी।

इस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि फार्मेसिस्ट के लाइसेंस की वजह से किसी विक्रेता का लाइसेंस निरस्त नही होगा। कैमिस्ट्स ने मांग की कि मुख्यमंत्री का लिखित आदेश आने तक दवा विक्रेताओं के लाइसेंस पर हो रही कार्रवाई पर रोक लगाई जाये। साथ ही पांच साल तक दवा बेचने की योग्यता रखने वाले खुदरा विक्रेताओं को स्वंय दवाखाना चलाने की अनुमति दी जाये।

error: Content is protected !!