UP : 16 डीएम समेत 37 IAS बदले, अब डीएम बरेली वीरेंद्र कुमार सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को देर रात बरेली और गोरखपुर समेत 16 जिलों के डीएम समेत 37 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये। हटाए गए जिलाधिकारियों में बलिया, गोरखपुर, आजमगढ़, बरेली, महाराजगंज, चंदौली, बलरामपुर, महाराजगंज, पीलीभीत, अलीगढ़, भदोही, अमरोहा, सीतापुर, सोनभद्र, हाथरस, हापुड़ के डीएम शामिल हैं। डीएम बरेली राघवेंद्र विक्रम सिंह अब विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त होंगे और वीरेंद्र कुमार सिंह अब डीएम बरेली होंगे। वह अभी तक महाराजगंज के डीएम थे।

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे राजीव कपूर को अध्यक्ष पिकप, अपर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना आलोक सिन्हा को वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर बनाया गया है। अनूप चंद्र पाण्डेय को वर्तमान पद के साथ अपर प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास एवं अवस्थापना का भी कार्यभार दिया गया है। अपर मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को वाणिज्य कर एवं मनोरंजन कर से हटाते हुए उनके वर्तमान पद श्रम एवं सेवायोजन पद पर बनाए रखा गया है। वाराणसी के मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण अब प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन होंगे। इस पद पर तैनात मुकुल सिंघल को हटा दिया गया है। वह अपर मुख्य सचिव रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग बने रहेंगे।

आलोक टंडन को अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एवं प्रबंध निदेशक नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के पद के साथ स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा के पद का अतिरिक्त पदभार दिया गया है। सहारनपुर के मंडलायुक्त दीपक कुमार अब वाराणसी के मंडलायुक्त होंगे। सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन चंद्र प्रकाश त्रिपाठी अब सहारनपुर के मंडलायुक्त होंगे।

आजमगढ़ के मंडलायुक्त के रविंद्रनायक अब आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानपुर होंगे। इस पद पर तैनात रणवीर प्रसाद को कार्यमुक्त कर दिया गया है। वह प्रबंध निदेशक यूपीएसआईडीसी का काम संभालते रहेंगे। देवीपाटन गोंडा के मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव अब मंडलायुक्त आजमगढ़ होंगे। गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला को हटाते हुए उन्हें मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल बनाया गया है। कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के विजयेंद्र पाण्डियन अब गोरखपुर के डीएम होंगे।

केस्को की प्रबंधन निदेशक सौम्या अग्रवाल कानपुर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष का कार्यभार भी संभालेंगी। आजमगढ़ के जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह अब अलीगढ़ के डीएम होंगे। चित्रकूट के डीएम शिवाकांत द्विवेदी अब आजमगढ़ डीएम होंगे। भदोही के डीएम विशाख जी. अब चित्रकूट के डीएम होंगे। निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन राजेंद्र प्रसाद अब भदोही के डीएम, कौशल विकास मिशन के निदेशक प्रांजल यादव वर्तमान पद के साथ निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन होंगे। हापुड के डीएम कृष्णा करुणेश अब बलरामपुर के डीएम बनाए गए हैं। सोनभद्र के डीएम प्रमोद कुमार उपाध्याय अब डीएम हापुड़ होंगे। चंदौली के डीएम अब डीएम अमरोहा, अमरोहा के डीएम नवनीत सिंह चहल अब डीएम चंदौली होंगे।बलरामपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह अब विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त चीनी एवं गन्ना विकास विभाग होंगे।

हाथरस के डीएम अमित कुमार सिंह अब डीएम सोनभद्र होंगे। कानपुर में अपर निदेशक उद्योग डा. रमा शंकर मौर्य अब डीएम हाथरस होंगे। डीएम बलिया सुरेंद्र विक्रम सिंह अब विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में तैनात किए गए हैं।

पीलीभीत की डीएम शीतल वर्मा अब डीएम सीतापुर

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग के अपर प्रबंध निदेशक भवानी सिंह खगारौत डीएम बलिया होंगे। सीतापुर की डीएम सारिका मोहन अब विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन होंगी। पीलीभीत की डीएम शीतल वर्मा अब डीएम सीतापुर होंगी। अखिलेश कुमार मिश्र विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स अब डीएम पीलीभीत होंगे। राज्य कृषि उत्पादन आयुक्त मंडी परिषद धीरज कुमार अब विशेष सचिव समाज कल्याण होंगे। अपर निदेशक प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी डा. रमाकांत पाण्डेय अब निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद होंगे। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतमबुद्धनगर अमर नाथ उपाध्याय अब महाराजगंज के डीएम होंगे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago