BareillyLive : एसआरएमएस, रिद्धिमा में रविवार (18 दिसंबर 22) को “रूबरू थिएटर” की ओर से हास्य नाटक “एक नारी यमराज पे भारी” का मंचन हुआ। नाटक के स्वतः हास्य ने दर्शकों को कई बार तालियां बजाने और लोटपोट होने के लिए मजबूर कर दिया। प्रीति राघव द्वारा लिखित और काजल सूरी द्वारा निर्देशित नाटक “एक नारी यमराज पे भारी” की कहानी ग्रामीण पृष्ठभूमि की अशिक्षित, लेकिन सांसारिक बुद्धिमान महिला पतीली के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें तमाशा तब शुरू होता है, जब यमदूत उसे लेने के लिए आते हैं, लेकिन पतीली अपनी चतुराई से उन्हें वहां से भगा देती है। जिसके परिणामस्वरूप यमदूतों को खाली हाथ लौटना पड़ता है। यमराज को इस बात का पता चलता है तो वह स्वयं पतीली के प्राण हरने का फैसला करते है। यमराज सोचते हैं कि वह तो पतीली से ज्यादा बुद्धिमान और चालाक है। इसीलिए वह पतीली के प्राण हरने खुद आते हैं। असली ड्रामा वहीं से शुरू होता है, जिससे हास्य की उत्पत्ति होती है। नाटक में पतीली की भूमिका वरिष्ठ रंगकर्मी जसकीरण चोपड़ा और यमराज की भूमिका धर्मवीर ने बखूबी निभाई। कॉस्ट्यूम और मैकअप एम राशिद का रहा। संगीत संचालन आकाश और मंच पर लाइट का संचालन रविन्द्र गंगवार व जसवंत ने किया। इस मौके पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति, ऋचा मूर्ति, आशा मूर्ति, सुभाष मेहरा, गिरिधर गोपाल खंडेलवाल, डा.अनुज कुमार सहित शहर के गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…