Benefits-of-Drinking-Warm-Lemon-Waterनई दिल्ली। कहावत है कि तंदुरुस्ती हजार नियामत है। जल ही जीवन है। ज्यादा पानी पीना सेहत के लिए लाभदायक तो होता ही है लेकिन अगर यह पानी आपके मोटापे को नियंत्रित या कम कर दे तो सोने पर सुहागा। इसके लिए बस, थोड़ा सा प्रयास करना होगा कि अगर आप सुबह के वक्त गुनगुने पानी में नीबू निचोड़कर पीते हैं तो इसके कई फायदे होंगे। इसका असर आपके चेहरे और त्वचा दोनों पर देखने को मिलेगा। हर रोज सुबह-सुबह गुनगुना नीबू पानी पीने से आपका चेहरा और त्वचा दमकने लगेंगे।

दरअसलए सुबह.सुबह गुनगुना पानी पीने से शरीर से दूषित पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। इससे पाचन में मदद मिलती है। नींबू में मिनरल्स और विटामिन पाए जाते हैंए जो पाचन शक्ति को बढ़ाते हैं।

नींबू में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो सर्दी-जुकाम से लड़ने में मदद करता है। इसमें पाया जाने वाला पौटेशियम दिमाग और नर्वस सिस्टम को दुरूस्त रखता है। साथ ही इससे ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल होता है।

नींबू पानी पीने से शरीर के सारे दूषित पदार्थ बाहर निकल जाते हैं। जिससे स्किन क्लीन होने लगती है। साथ ही इसमें पाए जाने वाले विटामिन सी से स्किन सॉफ्ट और हेल्दी बनती है।

कई शोध में यह साबित हुआ है कि सुबह-सुबह नींबू पानी पीने से वजन कम होता है। इससे मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और बढ़ते वजन को कम करने में मदद मिलती है।

एजेंसी
error: Content is protected !!