#मेटगाला ,#आलियाभट्ट, #मेटगाला2024,#MetGala, #AliaBhatt, #MetGala2024,

MetGala2024 : मिंट ग्रीन कलर की साड़ी में विदेशी धरती पर आलिया भट्ट का शानदार प्रदर्शन कर जीता बेस्ट ड्रेस्ड खिताब ।आलिया भट्ट सहजता से , खूबसूरती से हाथ हिलाती हैं और फिर शानदार लुक देना शुरू कर देती हैं। साड़ी पहनकर भारतीय संस्कृति का प्रतिनिधित्व कर रही आलिया भट्ट ने शानदार प्रदर्शन किया और बेस्ट ड्रेस्ड का खिताब जीता।

आलिया भट्ट ने मेट गाला 2024 के लिए एक कस्टम साड़ी पहनी है – इसमें फूलों की बारीक हाथ से कढ़ाई की गई है जिसे पहनकर आलिया भट्ट परी सी सुन्दर लग रही हैं। उनकी शानदार प्रस्तुति और उनकी टीम की कड़ी मेहनत ने उन्हें आसानी से बेस्ट ड्रेस्ड का खिताब दिला दिया।

error: Content is protected !!