मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस धन शोधन (money laundering, मनी लॉन्ड्रिंग) से जुड़े एक मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुईं। सूत्रों के अनुसार उनसे एक गवाह के तौर पर पूछताछ की गई। प्रवर्तन निदेशालय ने उनसे पांच घंटे से भी ज्यादा समय तक नई दिल्ली में पूछताछ की। यह केस कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है। सुकेश पर भी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज है।
इस बीच दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ धोखाधड़ी, रंगदारी और आपराधिक साजिश का एक और मामला दर्ज किया है। ईडी ने हाल ही में उसकी गाड़ियों,बंगले और दूसरीं महंगी संपत्तियों को जब्त किया था। आर्थिक अपराध शाखा जालसाजी और रंगदारी के आरोपी कैदी सुकेश चन्द्रशेखर सिंह से लगातार पूछताछ कर रही है। इस मामले में पहली एफआईआर (रैनबैक्सी) के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी के द्वारा 200 करोड़ की रंगदारी के आरोप में हुई थी। जिसके बाद अब दूसरे पूर्व प्रमोटर मालविंदर मोहन सिंह की पत्नी ने सुकेश के खिलाफ शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया है।
अभिनेता अरमान कोहली की हिरासत बढ़ी
ड्रग्स केस में गिरफ्तार हुए अभिनेता अरमान कोहली की हिरासत को अदालत ने एक सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है। कुछ देर पहले उन्हें विशेष एनडीपीएस (NDPS) अदालत में ड्रग पैडलर अजय सिंह के साथ पेश किया गया था।