Bollywood News

सोनू सूद के घर-कार्यालयों समेत 6 ठिकानों पर लगातार दूसरे दिन आयकर कार्रवाई

मुंबई। फिल्म अभिनेता सोनू सूद पर आयकर की कार्रवाई गुरुवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी है। बुधवार को दोपहर बाद से शुरू हुई इस सर्वे प्रक्रिया में अभिनेता के मुंबई, लखनऊ सहित 06 ठिकानों पर आयकर की कई टीमें लगातार अकाउंट बुक्स, आय-व्यय और फाइनेन्शियल रिकॉर्ड्स की जांच कर रही हैं। हालांकि आज गुरुवार की सुबह जांच दलों ने कुछ देर का ब्रेक लिय़ा पर इसके बाद दस्तावेज खंगालने का सिलसिला फिर शुरू हो गया।  

आयकर अधिकारियों ने सोनू के घर पर मौजूद उनके परिवार और स्टाफ के लोगों से भी पूछताछ की है। सूत्रों के अनुसार आयकर अधिकारियों ने कुछ फाइलें, कागजात और गैजेट्स अपने कब्जे में ले लिये हैं।

गौरतलब है कि कोरोना काल में सोनू सूद ने हजारों लोगों की मदद की। सूद चैरिटी फाउंडेशन नाम से उनका एक एनजीओ भी चल रहा है। यह एनजीओ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और तकनीकी एडवान्समेंट पर काम करता है। अधिकारियों यहां भी जाकर जांच की है। सोनू नका होटल और रियस एस्टेट का भी काम है। आयकर विभाग कुछ रियल एस्टेट सौदों की जांच कर रहा है।

दिल्ली सरकार ने बनाया है ब्रांड एम्बेसडर

बीते 27 अगस्त को ही दिल्ली सरकार ने सोनू सूद को स्कूली छात्रों से जुड़े प्रोग्राम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। इस दौरान उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अटकलें भी चली थीं, पर सोनू ने खुद कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ उनकी सियासत पर कोई बात नहीं हुई। सोशल मीडिया में चर्चा जारी है कि सूद को आप के साथ जुड़ने के कारण टारगेट किया जा रहा है।

अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट

सोनू सूद पर आयकर की कार्रवाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोनू सूद के समर्थन में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, सच्चाई के रास्ते पर लाखों मुश्किलें आती हैं लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है। सोनू सूद जी के साथ भारत के उन लाखों परिवारों की दुआएं हैं, जिन्हें मुश्किल घड़ी में सोनू जी का साथ मिला था।

आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया और आयकर विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाए। आतिशी ने कहा, “सोनू सूद ऐसे व्यक्ति हैं जो न सिर्फ बॉलीवुड के फिल्मस्टार हैं बल्कि एक सोशल वर्कर और जनता की मदद करने वाले व्यक्ति हैं जिन्होंने कोविड के दौरान लोगों को राशन पहुंचाया। लोगों की मदद की। ये बहुत दुखद बात है कि भाजपा की सरकार उनको डराने के लिए एक आईटी रेड करती है और इसे सर्वे कहते हैं वे

संयुक्त राष्ट्र ने किया था सोनू का सम्मान

सोनू सूद हिन्दी, तेलुगु, कन्नड़ और तमिल फिल्मों में काम करते रहे हैं। जल्द ही वे एक पीरियड ड्रामा पृथ्वीराज में दिखाई देंगे। इसके अलावा वे तेलुगु एक्शन-ड्रामा आचार्य में भी काम कर रहे हैं। सितंबर 2020 में उनको कोरोना महामारी के दौरान उनके मानवीय कार्यों के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) ने 2020 SDG स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवॉर्ड दिया था।

gajendra tripathi

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

11 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

11 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

11 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

13 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

13 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

13 hours ago