लता मंगेशकर

मुम्बईः देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई में कोरोना संक्रमण बेकाबू जैसा होता जा रहा है। आम से लेकर खास तक किसी भी वर्ग का व्यक्ति इसकी मार से नहीं बच पा रहा। खासकर वॉलीवुड में इस बार इसकी मार ज्यादा तीखी है। अब यह सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के घर में भी पहुंच गया है। उनकी रिश्तेदार ने मंगलवार को जानकारी दी कि स्वर कोकिला में संक्रमण के हल्के लक्षण मिले हैं और उन्हें एहतियात के तौर पर ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। गौरतलब है कि 92 साल की लता मंगेशकर को नवंबर 2019 में निमोनिया हो गया था। उस समय उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हुई थी और वे 28 दिन तक अस्पताल भर्ती रही थीं।

लता मंगेशकर को फिल्म संगीत की दुनिया में 78 साल हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 30 हजार से ज्यादा गाने गाए हैं। संगीत में उनके योगदान को देखते हुए 2001 में भारत सरकार ने उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से नवाजा था। 1989 में उनको भारतीय फिल्मों का सबसे बड़ा सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भी दिया गया था। कई राष्ट्रीय पुरस्कार और फिल्म फेयर अवॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हैं।

error: Content is protected !!