मुंबई :बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर का आज स्पेशल डे है।वह अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एनिमल’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं।आज रणबीर ने अपनी बर्थडे पर आने वाली फिल्म एनिमल का टीजर भी रिलीज किया गया ।
वहीं आज, गुरुवार को एक्टर अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म 28 सितंबर, 1982 को दिग्गज दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और एक्ट्रेस नीतू कपूर के घर में हुआ था। रणबीर बचपन से एक्टर बनना चाहते थे। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के माहिम में बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से की थी।
रणबीर कपूर एक्टर के जन्मदिन के मौके पर फिल्म ‘एनिमल’ के मेकर्स फिल्म का टीजर रिलीज किया हैं। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी।
‘सांवरिया’ से किया था बॉलीवुड डेब्यू
बता दें कि रणबीर कपूर ने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। अपने एक्टर पारी की शुरुआत करने से पहले रणबीर कपूर ने फिल्म ‘ब्लैक’ में संजय लीला भंसाली को असिस्ट किया था। जिसके बाद एक्टर कई फिल्मों में नजर आए। जिसमें ‘ऐ दिल है मुश्किल’, ‘बर्फी’, ‘राजनीति’, ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘ब्रम्हास्त्र’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं।