नई दिल्ली। पीएम मोदी उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वह आज सुबह 8.30 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे। वहां 20 मिनट विश्राम के बाद पीएम मोदी मंदिर पहुंचे जहां करीब एक घंटे तक पीएम मोदी ने बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना की।आज 3 मई को बुधवार सुबह 8.50 बजे ही केदारनाथ मंदिर के कपाट खुले हैं और बाबा के दर्शन करने वाले मोदी पहले शख्स हैं। पीएम मोदी ने किया भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया वहां पीएम मोदी को मंदिर प्रशासन की ओर से केदारनाथ के स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। पीएम वहां मौजूद लोगों से भी मिले और उनका अभिवादन किया। साथ ही एक छोटी बच्ची से भी पीएम ने दुलार जताया और फिर नंदी की परिक्रमा की। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार केदारनाथ मंदिर पहुंचे।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, बुधवार सुबह 8.50 बजे मंदिर का कपाट खोला गया । पीएम मोदी का कार्यक्रम कुछ इस तरह रखा गया है ताकि कपाट खुलने के दौरान मौजूद दूसरे श्रद्धालुओं को दर्शन में परेशानी ना हो ।

पीएम मोदी के पहुंचने से पहले ही करीब ढाई हजार से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच गए हैं ।इस ऐतिहासिक अवसर के लिए मंदिर को 10 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है । इस बीच मंगलवार शाम को उत्सव डोली भी केदारनाथ पहुंच गई ।वैदिक मंत्रोच्चारण और पौराणिक रीति-रिवाजों के साथ मंदिर के कपाट बुधवार सुबह 8.50 बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गये।प्रधानमंत्री के आगमन के तहत सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए । केदारनाथ को छावनी में तब्दील कर दिया गया  । यहां पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के 450 जवान तैनात किए गए। प्रधानमंत्री के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया गया ।

पीएम की यात्रा को देखते हुए दिल्ली से एक सुरक्षा टीम दो दिन पहले ही देहरादून पहुंच चुकी थी । मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज केदारनाथ पहुंचकर पीएम मोदी की यात्रा के मद्देनजर व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

नरेंद्र मोदी देश के तीसरे प्रधानमंत्री हैं जो इस पद पर रहते हुए केदारनाथ पहुंचे हैं । इससे पहले इंदिरा गांधी और वीपी सिंह पीएम के तौर पर यहां आ चुके हैं ।राज्य के गवर्नर के.के. पॉल ने चीफ सेक्रेटरी एस. रामास्वामी और डीजीपी एमए. गणपति के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

केदारनाथ के दर्शन के बाद पीएम मोदी हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में जाएंगे। पीएम मोदी वहां पर एक शोध संस्थान का उद्घाटन करने के बाद वापस दिल्ली के लिए लौटेंगे।

 

error: Content is protected !!