कांग्रेस ने शुरू की उप्र की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी

सपा और बसपा की सहमति को कांग्रेस कोई खास तव्वजो देती नहीं दिख रही है। उसने उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का मन बना लिया है।

लखनऊ  लोकसभा चुनाव 2019 के लिए महागठबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के रुख के मद्देनजर कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। वह अब अकेले ही मैदान में उतरने की तैयारी में है।

सपा और बसपा के गठबंधन और सीटों को लेकर सैद्धांतिक सहमित के बीच कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया ने भी बड़ा बयान दिया है। कहा- हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव ल़ड़ऩे की तैयारी कर रही है। एक गठबंधन हमारे लिए महत्वपूर्ण नहीं है। हमारे कार्यकर्ता तैयार हैं। हमने किसी से भी गठबंधन की बात नहीं की है।

सपा और बसपा के शीर्ष नेतृत्व ने भले ही सीटों के बंटवारे पर अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ न कहा हो पर सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में गठबंधन को लेकर ‘सैद्धांतिक सहमति’ बन चुकी है। उम्मीद है कि इस गठजोड़ की औपचारिक घोषणा जल्द हो जाएगी। संभावना है इसी महीने इसका एलान हो जाएगा। गठबंधन को लेकर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। हालांक दोनों दलों के बीच उत्तर प्रदेश में सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति पर चौधरी कोई भी जानकारी होने से इनकार किया लेकिन इतना कहा कि कुछ छोटे दलों को भी गठबंधन में शामिल करने के लिए बात हो रही है। उन्होंने माना कि गठबंधन में शामिल करने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में असर रखने वाले राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) से भी बातचीत हो रही है। बसपा और सपा के बीच 37-37 सीट पर बात बन रही है। सहमति के दौरान रायबरेली और अमेठी से गठबंधन का प्रत्याशी खड़ा न करने की बात हुई है।

दूसरी ओर सपा और बसपा की सहमति को कांग्रेस कोई खास तव्वजो देती नहीं दिख रही है। उसने प्रदेश में लोकसभा की सभी 80 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने का मन बना लिया है। कांग्रेस का कहना है कि सपा और बसपा ने भले ही कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के लिए सीट देने की बात की है लेकिन उनकी सारी बातें तर्कहीन हैं। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago