facebookनयी दिल्ली। सोशल कनेक्ट के इस दौर में हम अपनी हर एक्टिविटी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। खासतौर पर जब हम किसी पार्टी में हों, खुश हों या फिर कहीं घूमने निकले हों। हम अपने हर खूबसूरत पल को अपने अपनों के साथ बांटना चाहते हैं। इसमें सोशल मीडिया खासी मदद करता है। लेकिन सावधान! सोशल मीडिया की कुछ चुनौतियां भी हैं। अगर आप स्वयं को और स्वयं से जुड़ी चीजों को सुरक्षित रखना चाहते हैं इन चार बातों को सोशल मीडिया पर पब्लिकली शेयर करने से बचें।

1-सबसे पहले आप अपना फोन नंबर फेसबुक से हटा लें, क्योंकि आपका फोन आपका बैंक भी बन गया है। कोई भी इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। यदि किसी को आपसे बात करनी होगी वो मैसेज के माध्यम से भी कर सकता है।

2-सोशल मीडिया पर आपके जन्मदिन की तारीख की जरूरत अधिकांशतः ‘बर्थडे’ ग्रीटिंग के लिए ही होती है। ऐसे में कोई व्यक्ति आपके जन्मदिन के साथ आपके नाम, पते का गलत इस्तेमाल कर सकता है।

3-सोशल मीडिया पर नाइटआउट की तस्वीर अपलोड करने से बचें। यहां भी इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि हैकर्स आपके फेसबुक की प्राइवेसी सेटिंग को भी हैक कर सकते हैं। इससे होने वाले नुकसान का अंदाजा आप आसानी से लगा सकते हैं।

4-वीकेंड पर या फिर छुट्टियों में घूमने-फिरने के दौरान अपनी लोकेशन को फेसबुक जैसे सोशल मीडिया साइड्स पर शेयर करने बचना चाहिए। इससे आपकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

error: Content is protected !!